Himachal News : ईडी की जांच के दायरे में आए खनन कारोबारियों से संबंधों पर जवाब दें सुक्खू: जयराम ठाकुर

0
178
Himachal News : ईडी की जांच के दायरे में आए खनन कारोबारियों से संबंधों पर जवाब दें सुक्खू: जयराम ठाकुर
Himachal News : ईडी की जांच के दायरे में आए खनन कारोबारियों से संबंधों पर जवाब दें सुक्खू: जयराम ठाकुर

Himachal News : शिमला। नेता प्रतिपक्ष (opposition leader) जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने बुधवार को प्रदेश की सुक्खू सरकार पर तीखे हमले बोले। उन्होंने राज्य सरकार के 18 महीने के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के लग रहे आरोपों पर चिंता जताई और कहा कि सरकार का सत्ता और कुर्सी को बचाने व माफियाओं को संरक्षण देने का काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि ईडी (ED) की जांच के दायरे में आए खनन कारोबारियों (Mining Business) से संबंधों पर मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए। वे यहां प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे।

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद प्रदेश को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है। ऐसे में अब नेतृत्व परिवर्तन से गुजारा होने वाला नहीं है और प्रदेश को सत्ता परिवर्तन की सख्त आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में खनन से जुड़े कारोबारियों के परिसरों पर हुई छापेमारी में घपले की पुष्टि हुई है लेकिन इन कारोबारियों की मुख्यमंत्री से नजदीकी की बातें समाने आ रही है।

मुख्यमंत्री को इस मामले में प्रदेश की जनता को जवाब देना चाहिए कि जांच एजेंसियां, जिनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही हैं, उनका मुख्यमंत्री से क्या संबंध है? कांग्रेस सरकार ने विकास के बजाय घोटालों को तरजीह दी है।

यह भी पढ़ें : Himachal News : आशुतोष गर्ग होंगे जेपी नड्डा के निजी सचिव

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता के मुद्दे से सरकार को कोई सरोकार नहीं है। सरकार तानाशाही से विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है। उपचुनाव जीतने के लिए सरकार ने सत्ता का जितना दुरूपयोग कर सकती थी, वह कर चुकी है। सरकार की तानाशाही के खिलाफ जनता में रोष है।

उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। घोटालों से प्रदेश की छवि खराब हो रही है और माफिया सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यस्था ध्वस्त है, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं।

उन्होंने कहा कि हाल ही में आयकर और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) के कुछ कारोबारियों पर अनियमितता की जांच के लिए कार्रवाई की गई। जो जानकारी सामने आई है, उसकी मानें तो वहां पर भारी धांधली का मामला सामने आया है।

ये जांच खनन कारोबारियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर (FIR), शिकायतों और फील्ड वेरिफिकेशन रिपोर्ट के आधार पर शुरू की गई है। शुरूआती जांच में ही ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिससे पता चलता है कि ये दोनों सैकड़ों करोड़ के स्कैम में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Himachal News : कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध होते दिख रहे: भाजपा

इतने गंभीर मामलों के आरोपी की हिमाचल के मुख्यमंत्री के साथ नजदीकी की बात भी मीडिया के माध्यम से सामने आ रही है। इसके पहले भी अपने चहेतों के लिए नियमों में फेरबदल के आरोप भी उन पर लगते रहे हैं लेकिन खेद की बात है कि किसी भी आरोप पर मुख्यमंत्री ने अपनी सफाई नहीं दी है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए मित्रों की टोली ही सब कुछ है। वह उन्हीं के हित के लिए काम कर रहे हैं। प्रदेश के लोगों के जनहित के मुद्दे प्राथमिकता में है ही नहीं। उन्होंने कहा कि जो सरकार जनहित के मुद्दों से हट जाए, उसे सत्ता में रहने का हक नहीं है। यह सरकार बदलनी चाहिए।

जयराम ठाकुर ने कहा कि वह विपक्ष में हैं, उनका काम तानाशाह होती सरकार के खिलाफ आवाज उठाना और जनता के हितों के लिए काम न करने वाली सरकार से सवाल पूछना है।

उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश के लोग भी घोटाले, भ्रष्टाचार और उसमें मुख्यमंत्री कार्यालय की संबद्धता के बारे में जवाब मांग रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : डगवार दूध प्रसंस्करण संयंत्र के लिए 201 करोड़ रुपए जारी