Himachal News : हमीरपुर। विधानसभा उपचुनाव में हमीरपुर (hamirpur) के भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) आशीष शर्मा (Ashish Sharma) के समर्थन में आयोजित जनसभा में नेता प्रतिपक्ष (opposition leader) जयराम ठाकुर (jai ram thakur) ने कहा कि सुक्खू सरकार ने डेढ़ सालों में झूठ बोलने का रिकार्ड बनाया है। सरकार सिर्फ झूठ पर झूठ बोले जा रही है।
डेढ़ साल से सरकार सिर्फ आश्वासन दिए जा रही है। इस सरकार के पास बताने के लिए एक काम नहीं हैं जिसके दम पर वोट मांग सके। नालागढ़ में जाएंगे तो कहेंगे देहरा (Dehra) में मिल गई सम्मान निधि, देहरा जाएगे तो कहेंगे हमीरपुर में मिल गई सम्मान निधि।
आज तो देहरा के लोगों ने मंच पर मुख्यमंत्री के सामने जोरदार आवाज में कहा कि उन्हें कोई सम्मान निधि नहीं मिली है। किस तरह के झूठ से सरकार कितने दिन बची रहेगी। अब बहत हो गया प्रदेश के लोग सरकार के झूठ का काम तमाम करने के लिए बैठे हैं। इस उपचुनाव में जनता ही सुक्खू सरकार का फार्म भरने वाली है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि चारों लोक सभा सीटों की तरह इस बार के उपचुनाव भी भाजपा जीतेगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के जीतते ही प्रदेश की राजनीति में भूचाल आना तय है। प्रदेश में कांग्रेस (congress) सरकार ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है। प्रदेश में सरकार की तानाशाही का दौर बीतने वाला है।
अब प्रदेश के लोग कांग्रेस सरकार की जोर-जबरदस्ती के खिलाफ अवाम उठा रहे हैं, एक जुट हो रहे हैं। इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिल रहा समर्थन इस बात की गवाही दे रहा है कि कांग्रेस सरकार को प्रदेश के लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया है।
लोकसभा चुनाव में मंत्री तो मंत्री मुख्यमंत्री भी अपना हलका नहीं बचा पाए। इस बार भी यही हाल होगा, सभा भाजपा प्रत्याशी रिकार्ड मतों से जीतेंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। सरकार के संरक्षण में माफिया पैर पसार है। आये दिन घोटाले सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Himachal News : आपदा के समय एनजीओ की भूमिका महत्वपूर्ण- डीसी
घोटालों की फेहरिस्त बढ़ने वाली है। प्रदेश का सारा तंत्र भाजपा के नेताओं और प्रत्याशियों के खिलाफ लगा दिया गया है। सरकार व्यवस्था सुधारने के बजाय भाजपा के नेताओं के घर गिराने, डंगे गिराने, रास्ता बंद करने, बिजनेस बंद करने, गाड़ियां बंद करने, झूठे मुकदमों में फसानें में व्यस्त है। अब तानाशाही का यह दौर बस खत्म होने वाला है।
नेता प्रतिपक्ष ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सासन, धनेड़, बलोह, डीडवीं टिक्कर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस मौके पर विधायक रणधीर शर्मा, त्रिलोक जंवाल, दिलीप ठाकुर, इन्द्र दत्त लखनपाल और हमीरपुर कि पूर्व विधायक नरेंद्र ठाकुर समेत स्थानीय पदाधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। Himachal News
यह भी पढ़ें : Himachal News : कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता सड़कों का निर्माण व रखरखाव: विक्रमादित्य सिंह