Himachal News : स्वां नदी में अवैध खनन की रोक पर कड़ा पहरा

0
198
Himachal News : स्वां नदी में अवैध खनन की रोक पर कड़ा पहरा
Himachal News : स्वां नदी में अवैध खनन की रोक पर कड़ा पहरा

Himachal News : ऊना। ऊना (Una) जिले में मैहतपुर (Mehatpur) तहसील के खानपुर (khanpur) और फतेहपुर (fatehpur) क्षेत्रों में स्वां नदी (swan river) में अवैध खनन (Illegal mining) की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने इन पर नकेल कसने के लिए पहरा कड़ा कर दिया है। दिन-रात की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त (DC) जतिन लाल (Jatin Lal) ने विशेष निर्देश जारी किए हैं।

उपायुक्त ने निगरानी को और कड़ा करने के लिए इन क्षेत्रों में रात्रि निगरानी के लिए भी अधिकारियों की तैनाती की है। उपायुक्त ने इसे लेकर आदेश जारी करते हुए बताया कि खानपुर गांव में सहायक खनन निरीक्षक बलराम रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक ड्यूटी पर रहेंगे। उनके साथ 1 पुलिस कांस्टेबल भी ड्यूटी पर रहेगा।

रोटेशन के आधार पर 1 खनन गार्ड वहां 24 घ्ांटे तैनात रहेगा। फतेहपुर में सहायक खनन निरीक्षक सतनाम सिंह रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक ड्यूटी देंगे। उनके साथ भी 1 पुलिस कांस्टेबल रहेगा। रोटेशन के आधार पर 1 खनन गार्ड 24 घ्ांटे वहां तैनात रहेगा। इन अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चौकसी करने और साप्ताहिक कार्यवाही रिपोर्ट खनन अधिकारी, ऊना को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

खनन अधिकारी अपनी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को भेजेंगे। जतिन लाल ने कहा कि ऊना जिला प्रशासन अवैध खनन गतिविधियों को रोकने और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जिले में अवैध खनन से कड़ाई से निपटा जाएगा। इस पहल में स्थानीय समुदायों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की राहत राशि जारी