• कहा- इससे यातायात की समस्या भी होगी हल और कर्मचारियों को भी मिलेगी आवासीय सुविधा
    मंत्रियों और अधिकारियों को दिए जाने वाले मकान को किया जाएगा इयर मार्क

Himachal News : शिमला। राजधानी शिमला (shimla) में जनसंख्या के दबाव को कम करने के लिए यहां से कुछ कार्यालयों को दूसरे जिलों में शिफ्ट (shift) किया जाएगा। इससे एक ओर जहां शहर से दबाव कम होगा, वहीं कर्मचारियों की भी आवास की समस्या का समाधान भी होगा। यह बात मुख्यमंत्री (Chief Minister) सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने वीरवार को विधानसभा (assembly) में विधायक संजय रतन (sanjay rattan) के सवाल के जवाब में कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर ऐसे कई भवन खाली पड़े हैं जिनका अभी इस्तेमाल नहीं हो रहा है और कार्यालय शिफ्ट करने से वे इस्तेमाल में आएंगे। वहां पर इन कार्यालयों को शिफ्ट किए जाने पर सरकार विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि राजधानी होने के कारण सभी विभाग यहां पर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला में सरकारी आवास बनाने के लिए जमीन नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को घर देने के लिए इसकी सूची बनी हुई है और यहां पर इस समय 47 मकान खाली हैं लेकिन ये अभी रहने योग्य नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रियों और अधिकारियों के मकान को इयर मार्क किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय ने भी मकान इयर मार्क किए हैं। सरकार हाई कोर्ट से बात कर उनके पास खाली सरकारी आवासों को सरकार को देने को लेकर बात करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन मंत्रियों और अधिकारियों को मकान नहीं मिले हैं, उन्हें जल्द मकान दे दिए जाएंगे। इनके मकान को इयर मार्क किया जाएगा। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : मुख्यमंत्री, मंत्री और सीपीएस, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन ने 2 माह के लिए विलंबित किए वेतन और भत्ते