Himachal News : एसजीएलआर की पर्यटन उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका: उपायुक्त

0
7
Himachal News : एसजीएलआर की पर्यटन उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका: उपायुक्त
Himachal News : एसजीएलआर की पर्यटन उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका: उपायुक्त

Himachal News : सोलन। उपायुक्त मनमोहन शर्मा (Deputy Commissioner Manmohan Sharma) ने कहा कि स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग (SGLR) के कार्यान्वयन जिले के लिए खुले में शौचमुक्त प्लस मॉडल स्थिति प्राप्त करने के लिए पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मनमोहन शर्मा वीरवार को यहां जिला में स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग प्रणाली (Sanitation Green Leaf Rating System) के कार्यान्वयन के लिए आयोजित प्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मनमोहन शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से जल शक्ति मंत्रालय द्वारा स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग पहल शुरू की गई है। इसका उद्देश्य पर्यटन उद्योग में स्वच्छता मानकों को और बेहतर करना है।

उन्होंने कहा कि SGLR का उद्देश्य पर्यटन इकाइयों के संयुक्त प्रयासों से सौंदर्यकरण और स्वच्छता में सुधार करके पर्यटन स्थलों की प्रतिष्ठा में भी सुधार करना है। इसके अतिरिक्त, पर्यटन क्षेत्र में विश्वस्तरीय स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देना, जल निकायों में प्रदूषण की रोकथाम के साथ-साथ पर्यटन उद्योग में स्वच्छता मानकों को उन्नत करने के साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखना भी SGLR का मूल उद्देश्य है।

इसके अतिरिक्त SGLR का लक्ष्य स्वच्छता मानकों तक पहुंच बनाना भी है, जैसे कचरा प्रबंधन पद्धतियां, स्वच्छता, कूड़ेदानों की उपलब्धता और पर्यटन उद्योग में लागू की जा रही स्वच्छता और स्थिरता पर सार्वजनिक अभियान चलाना है।

मनमोहन शर्मा ने कहा कि पर्यटन और स्वच्छता के स्तर को बढ़ाने के लिए जिला के पांचों उपमंडल स्तर पर उपमण्डलाधिकारी की अध्यक्षता में SGLR समिति का गठन किया जाएगा। एस.जी.एल.आर. के तहत आतिथ्य क्षेत्र की इकाइयों को उनके प्रदर्शन के आधार पर एक से पांच के पैमाने पर रेटिंग दी जाएगी।

उन्होंने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (District Rural Development Agency) व पर्यटन विभाग (Tourism Department) को स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग बारे पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर ने बैठक का संचालन किया।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार, उपमंडलाधिकारी (ना.) कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य, उपमंडलाधिकारी (ना.) सोलन डॉ. पूनम बंसल, पुलिस उपाधीक्षक बद्दी खजाना राम सहित जिला के होटल व होमस्टे के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : मुख्यमंत्री ने डिनोटिफिकेशन का दौर चला सभी सुविधाएं छीन लीं: जयराम ठाकुर

SHARE