Himachal News : शैलेष भटनागर। मंडी। जिला मंडी (Mandi) के गांव तेरंग (Terang) में हुए हादसे में लापता हुए हरदेव (30) (Hardev) पुत्र भगत राम (Bhagat Ram) की तलाश लगातार जारी है। बादल फटने से आए मलबे को पोकलेन मशीन (poklen machine) द्वारा एक बार पलट कर देख लिया गया है लेकिन लापता हरदेव का कोई सुराग नहीं मिला है इसलिए हरदेव को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान का दायरा बढ़ा दिया गया है।
खोजी कुत्तों (sniffer dogs) की मदद भी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में लापता 10 में से 9 लोगों को ढूंढ लिया गया है। ये जानकारी उपायुक्त (DC) मंडी अपूर्व देवगन (Apoorva Devgan) ने दी। उन्होंने बताया कि NDRF, SDRF, पुलिस (police) और होमगार्ड (homegaurd) के जवान लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ADM मंडी डा. मदन कुमार (Dr. Madan Kumar) को सर्च अभियान की देखरेख करने के लिए भेजा गया है।
बुधवार को उनकी उपस्थिति और मार्गदर्शन में ही सर्च अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि कार्यवाहक SDM डा. भावना वर्मा (Dr. Bhawna Verma) और DRO हरीश शर्मा (Harish Sharma) लगातार सर्च अभियान पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को गैस कनेक्शन (Gas Connection) दे दिए गए हैं।
राशन (Ration) और मेडिकल किट्स (medical kits) भी उपलब्ध करवा दी गई हैं। सभी मृतकों के परिवार वालों को 4-4 लाख की राशि भी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन आपदा पीड़ितों पर लगातार नजर रख रहा है। उन्होंने हर प्रकार की सहायता आगे भी दी जाती रहेगी। Himachal News
यह भी पढ़ें : Himachal News : 6 माह में 50 मेगावाट सौर ऊर्जा का होगा दोहन: मुख्यमंत्री
सीएम ने आम आदमी प्रत्याशियों के लिए दिल्ली में किया चुनाव प्रचार Punjab CM News…
Donald Trump Swearing In Ceremony, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के…
पंजाब को भी अब पर्यटन के हब के तौर पर विकसित करने की तैयारी Punjab…
अमेरिका में सिर्फ अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…