Himachal News : तेरंग हादसे में लापता हरदेव की तलाश जारी

0
78
Himachal News : तेरंग हादसे में लापता हरदेव की तलाश जारी
Himachal News : तेरंग हादसे में लापता हरदेव की तलाश जारी

Himachal News : शैलेष भटनागर। मंडी। जिला मंडी (Mandi) के गांव तेरंग (Terang) में हुए हादसे में लापता हुए हरदेव (30) (Hardev) पुत्र भगत राम (Bhagat Ram) की तलाश लगातार जारी है। बादल फटने से आए मलबे को पोकलेन मशीन (poklen machine) द्वारा एक बार पलट कर देख लिया गया है लेकिन लापता हरदेव का कोई सुराग नहीं मिला है इसलिए हरदेव को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान का दायरा बढ़ा दिया गया है।

खोजी कुत्तों (sniffer dogs) की मदद भी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में लापता 10 में से 9 लोगों को ढूंढ लिया गया है। ये जानकारी उपायुक्त (DC) मंडी अपूर्व देवगन (Apoorva Devgan) ने दी। उन्होंने बताया कि NDRF, SDRF, पुलिस (police) और होमगार्ड (homegaurd) के जवान लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ADM मंडी डा. मदन कुमार (Dr. Madan Kumar) को सर्च अभियान की देखरेख करने के लिए भेजा गया है।

बुधवार को उनकी उपस्थिति और मार्गदर्शन में ही सर्च अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि कार्यवाहक SDM डा. भावना वर्मा (Dr. Bhawna Verma) और DRO हरीश शर्मा (Harish Sharma) लगातार सर्च अभियान पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को गैस कनेक्शन (Gas Connection) दे दिए गए हैं।

राशन (Ration) और मेडिकल किट्स (medical kits) भी उपलब्ध करवा दी गई हैं। सभी मृतकों के परिवार वालों को 4-4 लाख की राशि भी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन आपदा पीड़ितों पर लगातार नजर रख रहा है। उन्होंने हर प्रकार की सहायता आगे भी दी जाती रहेगी। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : 6 माह में 50 मेगावाट सौर ऊर्जा का होगा दोहन: मुख्यमंत्री