Himachal News : सेवानिवृत्त IFS राजीव कुमार होंगे चयन आयोग के नए अध्यक्ष

0
351
Himachal News : सेवानिवृत्त IFS राजीव कुमार होंगे चयन आयोग के नए अध्यक्ष
Himachal News : सेवानिवृत्त IFS राजीव कुमार होंगे चयन आयोग के नए अध्यक्ष
  • 7 HAS अधिकारियों को तब्दील करने संबंधी आदेश भी जारी

Himachal News : शिमला। हिमाचल प्रदेश वन विभाग के मुखिया (हाफ) के पद से सेवानिवृत्त हुए IFS अधिकारी राजीव कुमार को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति 2 वर्ष या फिर 65 वर्ष की आयु पूरी करने की अवधि तक की गई है।

सेवानिवृत्त कमोडोर रुपन बेम्बे को चयन आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 2 वर्ष या फिर से 65 वर्ष की आयु पूरी करने की अवधि तक की गई है। सरकार ने HAS अधिकारी व MD हिमाचल प्रदेश बैकवर्ड क्लासिज फाइनेंस एंड डेवलपमैंट कारपोरेशन कांगड़ा सुखदेव सिंह को इसका दूसरा सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति भी 2 वर्ष या फिर 65 वर्ष की आयु पूरी करने की अवधि तक की गई है।

सरकार ने 7 HAS अधिकारियों को तब्दील करने संबंधी आदेश भी जारी किए गए हैं। इसमें अभिषेक बरवाल को एसी-कम-बीडीओ पूह से एसी-कम-तहसीलदार परागपुर, कुनिका को एसी-कम-बीडीओ कोटखाई से एसी-कम-तहसीलदार झंडूता, दीक्षित राणा को एसी-कम-बीडीओ काजा से एसी-कम-तहसीलदार चम्बा, विपन कुमार को एसी-कम-बीडीओ घुमारवीं से एसी-कम-तहसीलदार संधोल, चिराग शर्मा को एसी-कम-बीडीओ संगड़ाह से एसी-कम-तहसीलदार सलूणी, अमनदीप सिंह को एसी-कम-बीडीओ आनी से एसी-कम-तहसीलदार इंदौरा तथा पूजा अधिकारी को एसी-कम-बीडीओ बरोह को एसी-कम-तहसीलदार कांगड़ा के पद पर तैनाती दी गई है।

राज्य सरकार ने ओशीन शर्मा सहित 4 HAS अधिकारियों को कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने के आदेश दिए हैं। ओशीन शर्मा के अलावा 3 अन्य HAS अधिकारियों आश्रय शर्मा, शिखा और मोहित रत्न को कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने को कहा है। इसके बाद ही इन अधिकारियों को पोस्टिंग दी जाएगी। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : मस्जिद कमेटी ने माना अवैध निर्माण