Himachal News : नितिन शर्मा। मनाली। गौ तस्करी (Cow smuggling) को लेकर देव समाज (Dev Samaj) के प्रतिनिधियों का गुस्सा फूटा है। नगर ब्लाक के सभी प्रतिनिधियों ने मनाली (Manali) में बैठक कर गौ माता के साथ हो रहे अत्याचार की घोर निंदा की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 जुलाई को मनाली में देव समाज के सभी लोग एकत्रित होंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे। देव समाज के जिलाध्यक्ष मकरध्वज शर्मा ने कहा कि गौ हत्या (murder) व तस्करी किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हर रोज गौ तस्करी की घटनाएं हो रही लेकिन प्रदेश सरकार इस विषय में चुपी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि देव समाज इन घटनाओं की कड़ी निंदा करता है।
देव समाज मनाली मंडल (Dev Samaj Manali Mandal) के अध्यक्ष पन्ना लाल ने बताया कि सभी देव समाज के लोग 16 जुलाई को एकत्रित होंगे। देव समाज प्रदेश के उपाध्यक्ष जय चंद कारदार ने कहा कि इस तरह की घटनाएं चिंताजनक है।
इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। देव प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान सुंदर ठाकुर ने कहा कि रोहतांग (Rohtang) के समीप गायों से भरा ट्रक पकड़ा लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की।
इस अवसर पर कारदार युवा राज, कारदार ठाकर दास, कारदार युव राज, कारदार तीर्थ राम, कारदार पुजारी केशव राम, कारदार नेश राम, कारदार रामवीर देवता कमेटी प्रधान दचानी राम सिंह नेगी, कारदार किशन दास, कारदार हरी सिंह, कारदार हुक्म चंद, गुर संघ के सचिव ठाकर दास, गुर संघ नग्गर खंड के प्रधान बेलु राम, गुर अमर कृष्ण मौजूद रहे। Himachal News
यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : राज्यमंत्री सुभाष सुधा की पायलट गाड़ी का फटा टायर, सुरक्षा कर्मी घायल