Himachal News : शिमला। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के क्षेत्रीय निदेशक (Regional Director) अनुपम किशोर (Anupam Kishore) ने आज यहां राजभवन (Raj Bhawan) में राज्यपाल (Governor) शिव प्रताप शुक्ल (Shiv Pratap Shukla) से भेंट की। राज्यपाल ने भारतीय रिजर्व बैंक के 90 साल पूरे होने और राष्ट्र को समर्पित सेवाओं के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक बैंकिंग (Banking) क्षेत्र के विकास और राष्ट्रीय उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे वित्तीय साक्षरता और समावेशी अभियान की भी प्रशंसा की।

Himachal News : RBI के क्षेत्रीय निदेशक की राज्यपाल से भेंट

इस औपचारिक भेंट के दौरान क्षेत्रीय निदेशक ने राज्यपाल से प्रदेश में बैंकिंग क्षेत्र में हो रही विकासात्मक गतिविधियों, वित्तीय साक्षरता और समावेश को लेकर चर्चा की। उन्होंने राज्यपाल को भारतीय रिजर्व बैंक के 90वें स्थापना दिवस से अवगत करवाते हुए कहा कि RBI वित्तीय स्थिरता और आर्थिक तरक्की के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है।

उन्होंने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में RBI द्वारा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए की गई विभिन्न पहलों की जानकारी दी। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में नवीनतम विकासात्मक गतिविधियों और क्षेत्र में उनके प्रभाव के बारे में भी बताया। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : विकास से प्रेरित बजट: राकेश जम्वाल