Himachal News : बज्र गुरु मंत्र जाप से 13 से 19 सितंबर तक गूंजेगा रारंग

0
185
Himachal News : बज्र गुरु मंत्र जाप से 13 से 19 सितंबर तक गूंजेगा रारंग
Himachal News : बज्र गुरु मंत्र जाप से 13 से 19 सितंबर तक गूंजेगा रारंग
  • छोगोन रिंपोछे करेंगे मार्गदर्शन
  • देवता पाथोरो डोम्बर रहेंगे उपस्थित

Himachal News : रिकांगपिओ। जिला किन्नौर के धार्मिक स्थल गांव रारंग 13 से 19 सितंबर तक बज्र गुरु मंत्र का जाप से गूंजेगा। हर वर्ष की भांति इस बार भी गांव रारंग टाशी छोएलिंग बौद्ध मठ में 7 दिवसीय बज्र गुरु मंत्र का अखंड जाप होना है। इस महत्वपूर्ण बौद्ध समागम की पुण्य प्राप्ति के लिए जिला किन्नौर के हर गांव से लोग यहां पधारेंगे।

बज्र गुरु सेवा कमेटी टाशी छोएलिंग बौद्ध मठ के सचिव छोज्ञाल ज्ञाछो ने बताया कि बज्र गुरु मंत्र का अखंड जाप समस्त प्राणी मात्र के कल्याणार्थ बौद्ध समागम पूजनीय परंपरा गुरु नवम छोगोन रिंपोछे तेनजिन छोएकी ज्ञाछो के मार्गदर्शन एवं स्थानीय ईष्ट देवता पाथोरो डोम्बर की उपस्थिति में होना निश्चित हुआ है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण बौद्ध समागम का पुण्य प्राप्ति के लिए प्रदेश के सभी लोगों को यहां पधारने का आग्रह किया है। Himachal News

यह भी पढ़ें : Co-operative Training Center गरली से शिफ्ट नहीं होगा: मुकेश अग्निहोत्री