Himachal News : Rahul Gandhi की टिप्पणी किसी धर्म के खिलाफ नहीं: कुलदीप राठौर

0
160
Himachal News : Rahul Gandhi की टिप्पणी किसी धर्म के खिलाफ नहीं: कुलदीप राठौर
Himachal News : Rahul Gandhi की टिप्पणी किसी धर्म के खिलाफ नहीं: कुलदीप राठौर

Himachal News : शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के प्रवक्ता व ठियोग (Theog) से विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा संसद (Parliament) में दिए भाषण से भाजपा (bjp) पूरी तरह हिल गई है। उनके भाषण से कुछ अंश को सदन की कार्यवाही से हटाना अलोकतांत्रिक (undemocratic) है।

उन्होंने प्रधानमंत्री (Prime Minister) की उस प्रतिक्रिया पर ऐतराज जताया जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के वक्तव्य को बालबुद्धि कहा। राठौर ने 3 जुलाई को प्रेसवार्ता में कहा कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार सदन में राहुल गांधी ने अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने वक्तव्य में किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं बोला।

उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म हमें हिंसा की इजाजत नहीं देता। भाजपा नेता राहुल गांधी पर हिंदू धर्म (Hindu Religion) के ऊपर टिप्पणी करने का जो आरोप लगा रहे हैं, वह सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि देशभर में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण (Communal polarisation) की राजनीति की कोशिश की जा रही है जिसे देश की जनता ने पूरी तरह से नकारा है।

राठौर ने कहा कि देशभर में जनता ने राहुल गांधी के सदन में दिए गए भाषण को सराहा है। राहुल गांधी ने बड़ी बेबाकी और आत्मविश्वास के साथ अपनी सभी बातों को रखा है।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार के दौरान देश में जो मनमर्जी चलती रही। अब उसका मजबूत जवाब प्रतिपक्ष की ओर से सदन में भाजपा को मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ सदन में आवाज उठाएंगे।

Himachal News : Rahul Gandhi की टिप्पणी किसी धर्म के खिलाफ नहीं: कुलदीप राठौर
Himachal News : Rahul Gandhi की टिप्पणी किसी धर्म के खिलाफ नहीं: कुलदीप राठौर

लोगों के पास बचा है पुराना कार्टन, इस साल इस्तेमाल का उठाया मामला Himachal News

कुलदीप राठौर ने कहा कि सेब सीजन शुरू हो गया है। यूनिवर्सल कार्टन की कोई कमी न आये, इसके लिए बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी से आज ही विस्तृत चर्चा हुई है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के पास पुराना टैलीस्कोपिक कार्टन बचा हुआ है। इस साल बचे हुए टेलीस्कोपी कार्टन को चलने दिया जाए, अन्यथा यह बेकार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बागवानी मंत्री से इस पर चर्चा हुई है।

उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस साल इसे चलने दिया जाएगा, लेकिन 20 किलो की शर्त खत्म नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कार्टन बनाने वाली कंपनियों पर भी बाजार में टेलीस्कोपिक कार्टन बेचने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

तीनों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस Himachal News

कुलदीप राठौर ने प्रदेश में हो रहे तीन चुनावों में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी। तीनों सीटों पर कांग्रेस मजबूत हैं। वे भी प्रचार के लिए गए थे। जनता का पूरा समर्थन कांग्रेस को है। लोग भाजपा प्रत्याशियों से पूछ रहे हैं कि आखिर उन्होंने इस्तीफा दिया क्यों। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : शिमला शहर के भिखारियों का किया जाएगा पुनर्वास