Himachal News : नाथपा-झाकड़ी विद्युत परियोजना से प्रभावित लोगों को एक माह में मिले भूमि का मालिकाना हक: जगत सिंह नेगी

0
92
Himachal News : नाथपा-झाकड़ी विद्युत परियोजना से प्रभावित लोगों को एक माह में मिले भूमि का मालिकाना हक: जगत सिंह नेगी
Himachal News : नाथपा-झाकड़ी विद्युत परियोजना से प्रभावित लोगों को एक माह में मिले भूमि का मालिकाना हक: जगत सिंह नेगी

Himachal News : शिमला। SJVNL जल विद्युत परियोजना (SJVNL Hydroelectric Project) नाथपा-झाकड़ी (Nathpa-Jhakri) व बसपा जल विद्युत परियोजना पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन सलाहकार समिति (BSP Hydroelectric Project Rehabilitation and Resettlement Advisory Committee) की राज्य स्तरीय बैठक राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री (Revenue, Horticulture and Tribal Development Minister) जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) की अध्यक्षता में झाकड़ी में आयोजित की गई।

बैठक में अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश 7वां राज्य वित्त आयोग एवं विधायक रामपुर नंद लाल (Nand Lal) भी उपस्थित रहे। इस दौरान पिछली बैठक के 48 मदों की कार्यवाही व निष्पादन पर विस्तृत चर्चा की गई। जल विद्युत परियोजना के अधिकारियों ने बैठक में जानकारी दी कि झाकड़ी परियोजना क्षेत्र में 480 परिवार प्रभावित हुए हैं।

इनमें से 141 परिवार लैंडलैस व 67 परिवार हाऊस लैस घोषित किए गए हैं। 141 लैंडलैस परिवारों में से 61 परिवारों को विद्युत परियोजना में रोजगार दिया गया है और शेष बचे लोगों को रोजगार के बदले वित्तीय सहायता प्रदान की गई। जब इन लोगों को परियोजना में रोजगार दिया जाएगा तो यह राशि प्रभावित परिवार को वापस करनी होगी।

राजस्व मंत्री ने परियोजना के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाथपा-झाकड़ी विद्युत परियोजना से प्रभावित 141 भूमिहीन लोगों को 1 माह के भीतर 5 बीघा तक भूमि का मालिकाना हक प्रदान किया जाए। बैठक में परियोजना द्वारा प्रभावित क्षेत्र में चलाए जा रहे अस्पताल, स्कूल, व अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली गई और उसमें सुधार करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में 19 नए मदों पर भी चर्चा की गई जिनमें विस्थापित के परिवारों को स्थाई नौकरी देना, परियोजना के कुल उत्पादन का 1% रॉयल्टी के रूप में दिए जाने, परियोजना क्षेत्र में नए पौधे स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रति वर्ष रोपित करने व सिंचाई तथा पेयजल की व्यवस्था की व्यवस्था करने बारे मुख्य मद शामिल रहे।

इस अवसर पर अतिरिक्त सचिव राजस्व बलवान चंद, उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप, उपायुक्त किन्नौर अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी, उपमंडल दंडाधिकारी रामपुर निशांत तोमर व नाथपा-झाकड़ी और बसपा जल विद्युत परियोजना के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारी तथा समिति के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : नालदेहरा में हिम ईरा हाट का शुभारंभ