Himachal News : TB मुक्त अभियान में पंचायतों की सहभागिता होगी सुनिश्चित: डा. गुलेरी

0
222
Himachal News : TB मुक्त अभियान में पंचायतों की सहभागिता होगी सुनिश्चित: डा. गुलेरी
Himachal News : TB मुक्त अभियान में पंचायतों की सहभागिता होगी सुनिश्चित: डा. गुलेरी

Himachal News : धर्मशाला। टीबी (TB) मुक्त हिमाचल (Himachal) संकल्प को पूरा करने के लिए ग्राम पंचायतों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक माह की 24 तारीख को स्वास्थ्य खंड स्तर पर निक्षय दिवस मनाया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (chief Medical Officer) डा. राजेश गुलेरी (Dr. Rajesh Guleri) ने क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (Tuberculosis elimination program) की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह एक रविवार को जोखिमपूर्ण आबादी में TB रोग का पता लगाने लिए आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से संडे एसीएफ (Sunday ACF) अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 14 हजार 190 लोगों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा (Kangra) में ग्राम पंचायत स्तर पर 814 TB फोरम (TB Forum) गठित किए गए हैं तथा 562 की बैठक का आयोजन भी किया जा चुका है, जबकि शेष 252 की बैठक भी इसी माह आयोजित की जाएंगी।

TB मुक्त भारत अभियान के तहत 1,012 निक्षय मित्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि समाज से कोई भी व्यक्ति निक्षय मित्र बन सकता है और TB के रोगियों को मानोसमाजिक सहायता के साथ पोषण आहार किट (Nutrition Diet Kit) दे सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में TB के साथ जी रहे 1,223 लोगों को पोषण आहार किटें वितरित की गई हैं।

बैठक का संचालन करते हुए डा. राजेश सूद (Dr. Rajesh Sood) जिला स्वास्थ्य व क्षय रोग उन्मूलन अधिकारी (District Health and Tuberculosis Eradication Officer) जिला कांगड़ा ने बताया कि जिले में TB के रोगी की पहचान उपरांत उपचार सफलता की दर लगभग 86% है व व्यस्क TB टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 16 जुलाई तक लगभग 99 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है।

इस अवसर पर डा. आत्मिका नायर व डा. कामेश परामर्शदाता विश्व स्वास्थ्य संगठन, जिले के खंड चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : केंद्रीय बजट दिशाहीन: प्रतिभा सिंह