Himachal News : मंडी जिले में 10 अगस्त को आरेंज अलर्ट

0
113
Himachal News : मंडी जिले में 10 अगस्त को आरेंज अलर्ट
Himachal News : मंडी जिले में 10 अगस्त को आरेंज अलर्ट

Himachal News : शैलेष भटनागर। मंडी। उपायुक्त (DC) एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (District Disaster Management Authority) के अध्यक्ष अपूर्व देवगन (Apoorva Devgan) ने मौसम (weather) विभाग द्वारा 10 अगस्त को जिला मंडी के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का आरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया है जबकि 11 और 12 अगस्त को जिले के कुछ स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश होने का येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है।

इस दौरान उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और नदी-नालों से दूर रहने, भूस्खलन वाले क्षेत्रों तथा अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से परहेज करने एवं अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने हर स्थिति से निपटने की तैयारी कर रखी है। सड़कों को खुला रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में मशीनरी तैनात कर दी गई है।

61 सड़कों को किया बहाल Himachal News

डीसी ने बताया कि पिछली रात हुई भारी बारिश से जिले में 101 सड़कें बंद हो गई थी जिनमें से 61 सड़कों को बहाल कर दिया है। अब केवल 37 ग्रामीण सड़कों सहित कुल 40 सड़कें बंद हैं, इन्हें खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है और जल्दी इन्हें भी बहाल कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि किरतपुर-मनाली (Kiratpur-Manali) एनएच 9 मील के पास रात का अवरूद्व हो गया था उसे एकतरफा यातायात के लिए खोल दिया गया है।

हरदेव का नहीं मिला कोई सुराग Himachal News

डीसी ने बताया कि तरंग हादसे में लापता हरदेव को ढूंढने के लिए सर्च अभियान गुरुवार को भी जारी रहा परंतु हरदेव का कोई सुराग नहीं मिला। मशीन के द्वारा बड़ी-बड़ी चट्टानों को हटा कर देख लिया लेकिन हरदेव को ढूंढने में कोई सफलता नहीं मिल पाई है। उन्होंने बताया कि ADM डा. मदन कुमार तरंग में मौजूद हैं और उनकी देखरेख में ही आज सर्च अभियान चलाया गया।

गोहर और सरकाघाट उपमंडल के शिक्षण संस्थान रहे बंद Himachal News

गोहर और सरकाघाट उपमंडल के सभी शिक्षण संस्थान रहे बंद रहे। मौसम विभाग द्वारा 8 अगस्त को जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए गोहर और सरकाघाट उपमंडल के उपमंडल अधिकारियों ने 8 अगस्त शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए थे।

सदर उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागी कटौला, माध्यमिक पाठशाला रेहडू सोलंग, प्राथमिक पाठशाला मंढेह और सुहरा स्कूल भी बंद रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : 300 दवा कंपनियों पर कार्यवाई की: अनुप्रिया पटेल