Himachal News : धर्मशाला में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ

0
283
Himachal News : धर्मशाला में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ
Himachal News : धर्मशाला में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ
  • बच्चों के भविष्य को स्वस्थ-सशक्त बनाने के लिए पौषाहार जरूरी: डीसी
  • कुपोषण को दूर भगाने के लिए महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली

Himachal News : शैलेष भटनागर। धर्मशाला। जिला कांगड़ा में पोषण अभियान (nutrition campaign) के अंतर्गत 6 वर्ष की आयु वर्ग तक के बच्चों में अल्प पोषण, अनिमिया (Anemia) व कम वजन और किशोरियों, गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं की समस्याओं का निराकरण करने की दिशा में कार्य किए जाएंगे।

ये जानकारी उपायुक्त (DC) हेमराज बैरवा (Hemraj Bairwa) ने शनिवार को आईसीडीएस कार्यालय परिसर (ICDS Office Premises) में पोषण जागरूकता रैली (Nutrition awareness rally) को हरी झंडी दिखाने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि 1 से 30 सितंबर तक कांगड़ा जिले में चलने वाले इस अभियान के तहत बच्चों के भविष्य को स्वस्थ और सशक्त बनाने लिए पौषाहार की जरूरत को लेकर नागरिकों को जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए स्वास्थ्य और पोषण संबंधी मानकों में सुधार लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से जमीनी स्तर पर पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए कांगड़ा जिला प्रशासन के माध्यम से मिशन भरपूर अभियान भी चलाया गया है जिसके तहत कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की देखरेख में पौष्टिक आहार दिया जाता है ताकि बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर हो सके इसकी नियमित तौर पर मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Himachal News : तीन दिनों में बिल जमा नहीं हुआ तो कटेगा बिजली कनेक्शन

इससे पहले DPO अशोक शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पोषण अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 4226 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण अभियान संचालित किया जाएगा। इस अभियान के तहत अन्नप्राशन दिवस, गोद भराई, गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, समुदाय आधारित दिवस भी आयोजित करवाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभाग की ओर से 3 रंग हिमाचली व्यंजन के विषय पर सोशल मीडिया पर कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में जिले में एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विशेष स्तनपान और पूरक आहार के प्रमुख विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

उन्होंने ICDS कार्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधारोपण के साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पोषाहार किट्स भी वितरित कीं। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि पोषाहार के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण भी स्वस्थ जीवन के लिए अत्यंत जरूरी है तथा सभी नागरिकों को पौधारोपण तथा उनकी उचित देखभाल के लिए आगे आना चाहिए। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : करोड़ों का घोटाला करने वाला बैंक का सहायक प्रबंधक न्यायिक हिरासत में भेजा