Himachal News : बिलासपुर। तकनीकी शिक्षा नगर एवं ग्राम योजना व आवास मंत्री (Minister of Technical Education, Town and Country Planning and Housing) राजेश धर्माणी (Rajesh Dharmani) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी सरकारी बैठकों को गंभीरता से लें क्योंकि ये बैठकें जिला के विकास एवं लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए अहम है।

मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति (District Level Public Grievance Redressal Committee) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए धर्माणी ने इस बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति कड़ी कार्रवाई अमल में लाने के भी निर्देश उपायुक्त को दिये।

धर्माणी ने कहा कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली सरकारी बैठकों में उच्च अधिकारी संबंधित स्तर के अधिकारियों को भेजें तथा बैठक के महत्व को गंभीरता से लें।

उन्होंने विभागों के उच्च अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए के जिले में अधिकारियों व कर्मचारी के कार्यों लक्ष्य निर्धारित कर उसका निरीक्षण व समीक्षा समय-समय पर करें ताकि लोगों के लिए किए जाने वाले कार्यों की पूर्ति समयबद्ध की जा सके और उसका लाभ लोगों को मिल सके।

तकनीकी शिक्षा मंत्री (Minister of Technical Education) ने राजस्व अधिकारियों को जिला के फोरलेन तथा गुजरने वाले हाईवे के साथ स्थानीय उत्पादों तथा स्थानीय वस्तुओं के विक्रय के लिए केंद्र अथवा व्यावसायिक परिसर का निर्माण करने के लिए जगह चयनित करने के भी आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि बागछाल पुल के निर्माण से कोटधार व स्वारघाट क्षेत्र को विकसित करने के लिए जमीन की उपलब्धता चिन्हित की जाए ताकि वहां पर आईटी अथवा अन्य आवासीय परिसर या मोहाली, चंडीगढ़ की तर्ज पर क्षेत्र को विकसित किया जा सके।

धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए अधिकारी व सदस्य परस्पर सहयोग की भावना से कार्य करें। अधिकारी इस सम्बन्ध में सक्रियता तथा समयबद्ध रूप में कार्य करें।

उन्होंने कहा कि पिछली बरसात में आपदा के दौरान डंगों व प्रभावितों को प्रदान की गई मुआवजा राशि के लम्बित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना सुनिश्चित करे।

पंचायत सचिव की इस संदर्भ में जिम्मेदारी तय की जाए ताकि आपदा राहत में दिये गये निदेर्शों की पुर्ति की जा सके। बैठक में सदस्य रंजीत सिह चन्देल (Ranjit Singh Chandel) द्वारा पुछे गए सवाल के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को आदेश दिये कि बैहना जट्टा में लागों की सुविधा के लिए वर्षा शालिका फुटपाथ व अंडरपास बनाना सुनिश्चित करें।

रछपाल सिंह (Rachpal Singh) सदस्य के प्रश्न पर अधिकारियों ने कार्य को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कचरा प्रबन्धन की समस्या से निपटने के लिए कोई केन्द्रित जगह चयनित कर इसके निष्पादन के लिए कार्य किया जाना आवश्यक है। सुनील कुमार (Sunil Kumar) सदस्य के प्रश्नों की पूर्ति के लिए उन्होंने विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

संजय कुमार (Sanjay Kumar) द्वारा पूछे गए प्रश्न के प्रति बोर के निर्माण के लिए प्राक्कलन बनाकर उपायुक्त बिलासपुर (Deputy Commissioner Bilaspur) को सौंपने के आदेश दिये ताकि कार्य पूर्ति के लिए व्यवस्था की जा सके। भगत राम (bhagat ram) द्वारा पूछे गए प्रश्नों के लिए उपमण्डलाधिकारी को मामले को देखने को कहा।

सोमदत्त शर्मा (Somdatt Sharma) द्वारा सदन में रखे गए प्रश्नों की पूर्ति का आश्वासन दिया तथा शमशान घाट में बिजली कनैक्शन के लिए आवेदन करने को कहा।

बैठक में विभिन्न सदस्यों द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) की बसों की उपलब्धता के सबन्ध में उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था करने तथा इस सुविधा की पूर्ति के लिए उच्च स्तर चर्चा कर निर्णय लेने का प्रयास करने की बात कही। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक (Abid Hussain Sadiq) ने अधिकारियों को बैठक के महत्व तथा आवश्यकता के प्रति जानकारी व जागरूकता प्रदान की।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त निधि पटेल (Nidhi Patel) ने कहा कि बैठक में दिये गए निदेर्शों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी तथा सदस्यों द्वारा रखी गए समस्याओं का निराकरण करने के लिए समस्त विभाग सक्रियता से कार्य करेंगे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : मुख्यमंत्री के कार्यालय से तय हो रही टेंडर की शर्तें: जयराम ठाकुर