Himachal News : भारी वर्षा की चेतावनी पर सतर्क रहें अधिकारी: एडीसी

0
131
Himachal News : भारी वर्षा की चेतावनी पर सतर्क रहें अधिकारी: एडीसी
Himachal News : भारी वर्षा की चेतावनी पर सतर्क रहें अधिकारी: एडीसी

Himachal News : मंडी। गत दिनों से हो रही भारी वर्षा (Heavy rain) के दृष्टिगत अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने 4 जुलाई को जिले के समस्त एसडीएम (SDM), लोक निर्माण (PWD), जल शक्ति (Water power) तथा बिजली विभाग (Electricity Department), राष्ट्रीय उच्च मार्ग सहित भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड () के उच्च अधिकारियों के साथ आनलाइन (online) समीक्षा बैठक की तथा मानसून (monsoon) सीजन के दौरान की जाने वाली तैयारियों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान होने वाले नुकसान के दृष्टिगत आवश्यक सेवाओं में तैनात बिजली, पेयजल, सड़क तथा संचार इत्यादि विभागों के अधिकारियों को कहा कि वे बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर बहाल करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बरसात के दौरान होने वाली घटनाओं को कम करने के दृष्टिगत उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों की पहचान करने को कहा ताकि नुकसान होने की स्थिति में प्रभावित परिवारों को समय पर राहत मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षा जल के मुक्त प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए नालियों व चैनलों की साफ-सफाई को प्राथमिकता दें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन सुबह 10 बजे, दोपहर 3 बजे तथा सायं 6 बजे नुकसान की रिपोर्ट जिला आपदा प्राधिकरण को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन नुकसान की सूचना आनलाइन पोर्टल (online portal) पर भी अपलोड करें।

इसके साथ उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अवरुद्ध सड़कों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल व प्रिंट मीडिया में शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अवरुद्ध सड़कों पर आवाजाही न हो, इसके लिए नाका लगाएं तथा यातायात के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले विकल्प मार्ग के बारे में लोगों को जागरूक करें।

उन्होंने बीबीएमबी (BBMB) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पानी छोड़े जाने की स्थिति में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार बस्तियों में प्रचार वाहन रोक कर करें ताकि सभी लोगों तक पानी छोड़े जाने की चेतावनी पर सतर्क रहें।

इसके अतिरिक्त पानी छोड़े जाने की चेतावनी को संबंधित एसडीएम तथा पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ साझा करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला में भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत जिला के सभी एसडीएम व अन्य फील्ड अधिकारी व कर्मचारी भी मुस्तैद रहें।

इसके साथ ही उन्होंने एसडीएम को संबंधित क्षेत्र में राहत कैंप के लिए भी स्थान चिन्हित करें ताकि जरूरत पड़ने पर समय पर कैंप स्थापित किए जा सकें।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डा. मदन कुमार, एसडीएम मंडी सदर ओमकांत ठाकुर, परियोजना अधिकारी, डीआरडीए गोपी चंद, जिला राजस्व अधिकारी हरीश कुमार भी मौजूद थे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : भाजपा ने थोपे उपचुनाव: मुख्यमंत्री सुक्खू