Himachal News : शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री (Minister of Public Works and Urban Development) विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र (Shimla Rural Assembly Constituency) के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओखरू (Govt Senior Secondary School, Okhru) में छात्र-छात्राओं की 3 दिवसीय खंड स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता (Block level under-14 sports competition) के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर विक्रमादित्य सिंह आयोजकों के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता की विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि जीत व हार जीवन के दो पहलू है, इसलिए हारने वाले बच्चे निराश न हो, पुन: खूब मेहनत करें और आगामी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर विजेता बने।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणवत्ता लाने के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है।

उन्होंने कहा कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ उन्हें नशे से दूर रखने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं तथा सांस्कृतिक गतिविधियों की ओर प्रेरित किया जा रहा है ताकि बच्चे स्वस्थ रहते हुए गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त कर अपना उज्ज्वल भविष्य बना सके।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भी करोड़ों रुपए की विभिन्न परियोजनाओं एवं सड़कों के निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

2.5 करोड़ से बने नए स्कूल भवन को बनाने में वीरभद्र सिंह का बड़ा योगदान Himachal News

विक्रमादित्य सिंह ने 2.5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए गए नए स्कूल भवन के लिए स्कूल प्रबंधन व ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस स्कूल का नया भवन बनाने में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

उन्होंने स्कूल प्रबंधन को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाए ताकि सभी बच्चे आगामी फाइनल परीक्षा (Final Exam) में मेरिट (merit) में आ सके।

उन्होंने कहा कि ओखरू स्कूल से डेपुटेशन पर शिमला या अन्य स्कूलों में गए अध्यापकों को वापस लाने के लिए शिक्षा मंत्री से बात की जाएगी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाती है ताकि क्षेत्र के विकास के लिए नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के साथ-साथ बिजली, पानी, सड़क तथा ग्रामीण क्षेत्र के कार्यों के निर्माण को गति दी जा सके।

उन्होंने कहा कि शिमला सहित शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बाशिंदों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए हिमाचल की सबसे बड़ी 105 करोड़ रुपए की गलोग-घंडल पेयजल योजना (Galog-Ghandal Drinking Water Scheme) पर कार्य किया जा रहा है।

Himachal News : शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं: विक्रमादित्य सिंह

उन्होंने कहा कि जंगलों को आग से बचाने के लिए नालों में जहां-जहां आवश्यकता होगी छोटे-बड़े चेकडैम (Check Dam) का निर्माण किया जाएगा।

इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों से शीघ्र बैठक कर निर्णय लिया जाएगा ताकि चेक डैम पर बने पेयजल स्रोतों से जंगली जानवर पेयजल पी सके और आवश्यकता अनुसार सिंचाई एवं आग बुझाने के लिए भी इस पानी का इस्तेमाल किया जा सके।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि धनेश्वर खड्ड के ऊपर 2 करोड़ रुपए की लागत से पेरू ब्रिज (Peru Bridge) का निर्माण किया जा रहा है। इसके बनने से यह क्षेत्र और नेहरा पंचायत (Nehra Panchayat) आपस में जुड़ जाएंगे और दूरी भी कम होगी। उन्होंने कहा कि गलोग से ओखरू तक की सड़क पर पेचवर्क का कार्य शीघ्र किया जाएगा।

माकड़ी सड़क को चौड़ा व पक्का करने के लिए 20 लाख की घोषणा Himachal News

विक्रमादित्य सिंह ने माकड़ी सड़क (Makdi Road) को चौड़ा व पक्का करने के लिए 20 लाख रुपए, प्राथमिक स्कूल वायिसियार (primary school vayasiyar) के भवन की मरम्मत व छत लगाने के लिए 5 लाख रुपए, ओखरू स्कूल के बच्चों के लिए ठंडे व गर्म पानी का आरओ फिल्टर (RO Filter) उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को 21 हजार की राशि प्रोत्साहन के रूप में देने की घोषणा भी की गई।

मुख्य अतिथि ने खंड स्तरीय अंडर-14 छात्र-छात्राओं की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेता-उपविजेता टीमों को पारितोषिक देकर भी सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में 18 स्कूलों के 422 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया Himachal News

स्कूल प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि इस 3 दिवसीय छात्र-छात्राओं की अंडर 14 खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में 18 स्कूलों के 422 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में खो-खो (Kho-kho), बैडमिंटन (Badminton), शतरंज (Chess), कबड्डी (Kabaddi), वॉलीबॉल (Volleyball), योग (Yoga) तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता (Cultural Competition) आयोजित करवाई गई। विजेता टीमों (Winning teams) को जिला स्तर पर होने वाली खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जाएगा।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष (Block Congress President) गोपाल शर्मा, पीसीसी सचिव एवं पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, उप-निदेशक प्राथमिक शिक्षा हमेंद्र डेकटा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अग्रवाल, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष (Block Mahila Congress President) निर्मला ठाकुर, बीडीसी सदस्य आशा देवी, बीसीसी सचिव कर्मचंद, जोनल इंचार्ज पवन शर्मा, उप-प्रधान बटमाना सुनील शर्मा, बच्चों के साथ आए समस्त खेल प्रभारी, आस-पास की पंचायतों के प्रधान एवं उप प्रधान तथा अन्य पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में हिमाचल को सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार