Himachal News : शैलेष भटनागर। मंडी। 23 अगस्त से लेकर 28 सितम्बर तक बिंद्रावनी (Bindravani) से पंडोह (Pandoh) तक एनएच-21 (NH-21) सप्ताह में 2 दिन बुधवार और शुक्रवार को 2 घंटे के लिए प्रात: 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण बंद रहेगा।
यह आदेश जारी करते हुए उपायुक्त (Deputy Commissioner) मंडी (Mandi) एव अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन (Apoorva Devgan) ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की तरफ से प्रशासन को सूचित किया था कि बिंद्रावनी से लेकर पंडोह तक हाईवे पर बार-बार भूस्खलन (Landslide) हो रहा है और लटकते पत्थरों के कारण सड़क यात्रियों के लिए यात्रा करने का जोखिम बढ़ गया है। ऐसी परिस्थितियों में बिंद्रावणी से लेकर पंडोह तक हाईवे से लटकते पत्थरों को हटाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एनएच-21 किरतपुर-मनाली (Kiratpur-Manali) को 23 अगस्त से लेकर 28 सितम्बर तक बुधवार और शुक्रवार को 2 घंटे के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान NHAI द्वारा बिंद्रावणी से लेकर पंडोह तक हवा में लटके बोल्डरों व चट्टानों को हटाने का कार्य किया जाएगा। इस वजह से हाईवे पर बुधवार और शुक्रवार को 2 घंटे सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बजे तक वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। Himachal News
यह भी पढ़ें : Himachal News : आपदा से निपटने में काम आएगा बुजुर्गों का अनुभव: एडीएम