Himachal News : प्रदेश के नए पंचायत भवन एक जैसे दिखेंगे: अनिरुद्ध सिंह

0
104
Himachal News : प्रदेश के नए पंचायत भवन एक जैसे दिखेंगे: अनिरुद्ध सिंह
Himachal News : प्रदेश के नए पंचायत भवन एक जैसे दिखेंगे: अनिरुद्ध सिंह

Himachal News : शिमला। प्रदेश में बनने वाले नए पंचायत भवन (Panchayat Bhawan) एक जैसे ही दिखेंगे। प्रदेश में एक ही तरह के नए पंचायत भवन निर्मित किए जा रहे है। इन भवनों की ड्राइंग से लेकर भवन शैली तक एकरूपता अपनाई जा रही है। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री (Minister of Panchayati Raj and Rural Development) अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) ने कसुम्पटी (Kasumpti) विधानसभा में एक दिवसीय प्रवास के दौरान पंचायत बरमु केल्टी चिल्ड्रन पार्क (Panchayat Barmu Kelty Children Park) में आयोजित जनसभा में यह बात कही।

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश में नए बन रहे पंचायत भवनों में एक ही रंग होगा। एक ही प्रकार की टाइलें, खिड़कियां, दरवाजे और फर्नीचर का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि प्रदेश भर में एक समान भवन दिख सके। उन्होंने कहा कि पहले पंचायत भवन निर्माण के लिए 33 लाख की राशि का प्रावधान था लेकिन प्रदेश सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ 14 लाख रुपए का प्रावधान किया है। प्रदेशभर में अभी 45 नए पंचायत भवन बनाए जा रहे है। इन भवनों में यूवी विंडो का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस मौके पर तहसीलदार शिमला ग्रामीण ऋषभ शर्मा, खंड विकास अधिकारी अंकित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, ब्लाक कांग्रेस कमेरी के अध्यक्ष राम कृष्ण शांडिल, PCC सचिव एवं APMC सदस्य भूपेन्द्र कंवर, BDC चैयरमैन चंद्रकांता वर्मा उपाध्यक्ष बिक्रम ठाकुर, नगर निगम पार्षद नरेन्द्र ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, विनय शर्मा, प्रधान केल्टी कमली राम, उप-प्रधान केल्टी सुदेश, BDC सदस्य दीप राम, वार्ड सदस्य, केशन शमी, राम रत्नप्ली, सुशीला, सरुाश शर्मा, इन्दु शर्मा प्रधान चैड़ी भुवनेश्वर शर्मा, उप प्रधान सुमित ठाकुर, प्रधान ढली रमा उप प्रधान किशोर, उप प्रधान बल्देया ज्ञान ठाकुर, उप प्रधान मशोबरा सीता राम शर्मा, उप-प्रधान डुम्मी गौरव वर्मा, युवा कांग्रेस कसुम्पटी अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पूर्व प्रधान मशोवरा ओमप्रकाश, पूर्व प्रधान पगोग राजूली, पूर्व प्रधान कोटरी बलदेव पुरी, जगदीश राकुर, डा. राजेन्द्र शर्मा, मेहर चंद, बीके नर्मा, मेला राम शर्मा, एचसी शर्मा, नेहा शर्मा, नीलू ठाकुर, रोशन शमी, प्रदीप ठाकुर, गंगाराम शर्मा, अनिल बोझ, रवि, ललित शर्मा, राजेंद्र ठाकुर, पुष्पेंद्र ठाकुर, अंकुश आमी, संजू भाई, आरके श्रीधर, रत्न शर्मा, नितिश शर्मा, दीप राम शर्मा, नीलम ठाकुर कुसुम नेगी, आशा नेगी, आशीष जिस्ट्र, मदन गौतम, शाली राम ठाकुर, सोनू ठाकुर, महिला मंडल एवं स्वयं सहायता समूह केल्टी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

प्रस्तावित पंचायत भवन का शिलान्यास Himachal News

बरमु केल्टी पंचायत भवन के चयनित भूमि पर पंचायती राज एंव ग्रामीण विकास मंत्री ने शनिवार को भूमि पूजन के बाद शिलान्यास किया। यह भवन 1 करोड़ 14 लाख की लागत से बनकर तैयार होगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाई गई ड्राइंग के आधार पर भवन बनेगा। कसुम्पटी क्षेत्र में 12 नए भवन बन रहे है। उन्होंने कहा कि 15 महीने के भवन तैयार होकर सुचारू हो जाएंगे।

केल्टी में 5 लाख लीटर की क्षमता को स्टोरेज टैंक निर्मित करने की घोषणा Himachal News

अनिरुद्ध सिंह ने अप्पर केल्टी क्षेत्र में 5 लाख लीटर की क्षमता को स्टोरेज टैंक निर्मित करने की घोषणा की ताकि उक्त क्षेत्र में पानी की किल्लत का स्थायी समाधान हो सके। उन्होंने विभाग को तुरंत इसके बारे में अनुमानित प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि रिवर बेड भी तैयार करवाया जाएगा ताकि स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति क्षेत्रवासियों को हो सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संभावित स्थानों का चयन पार्किंग के लिए करें ताकि भविष्य में पार्किंग का निर्माण कार्य भी करवाया जा सके।

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि HRTC की टैक्सी केल्टी से रिगल तक शुरू करने की मांग पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही हाल ही केबिनट में केल्टी बरमु के लिए निजी बस रूट को अनुमति दी गई है। यहां पर जल्द ही नई बस सुविधा शुरू होगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि खतरनाक मोड़ों को विस्तारीकरण किया जाए ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम कस सके। उन्होंने टीला मोड़ से लोअर मटेनी सड़क को पक्का करने की घोषणा की। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर क्रैश बेरियर नहीं है वहां शीघ्र क्रैश बेरियर स्थापित किए जाएं।

पंचायत में लगाई जाएंगी 15 हाईमास्ट लाइटें Himachal News

इसके साथ आंगनवाड़ी केल्टी के प्रांगण में 50 हजार की लागत से रेलिंग लगवाई जाएगी। उन्होंने एसटीपी प्लांट बरमु (STP Plant Barmu) के रेटरोफिटिंग कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। पंचायत में 15 हाईमास्ट लाईटें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि कसुम्पटी क्षेत्र में हर गांव सड़क सुविधा के साथ जुड़ा हुआ है।

क्षेत्र के 95% घरों को सड़क सुविधा मुहैया करवाई गई है। क्षेत्र में 130 सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इनके लिए बजट का प्रावधान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चौड़ी पंचायत में डेढ़ साल में 1 करोड़ रुपए खर्च किया जा चुके है। केल्टी पटरवारखाना 45 लाख की लागत से बनेगा। इसके लिए 12 लाख की राशि जारी की जा चुकी है। केबिनट मंत्री ने कहा कि यह आदर्श पटवारखाना होगा। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : अहंकारी कांग्रेस राज में हिमाचल में तालाबंदी की सरकार: अनुराग ठाकुर