Himachal News : राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान शुरू

0
129
Himachal News : राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान शुरू
Himachal News : राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान शुरू

Himachal News : मंडी। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री (Minister of AYUSH, Youth Services and Sports) यादविंद्र गोमा (Yadavindra Goma) ने अनुसंधान संस्थान भारतीय चिकित्सा पद्धति जोगिन्द्र नगर (Research Institute of Indian System of Medicine, Joginder Nagar) में आयुष विभाग और राज्य औषधीय पादप बोर्ड हिमाचल प्रदेश (Department of Ayush and State Medicinal Plants Board Himachal Pradesh) का स्वास्थ्य एवं स्फूर्ति के सशक्तिकरण में राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान (National Ashwagandha campaign) का शुभारम्भ किया।

उन्होंने आयुष वृत चिकित्सालय जोगिन्द्र नगर में आस्टियो आर्थराइटिस (arthritis) और अन्य मस्कुलोस्केलेटल विकार (Musculoskeletal Disorders) की रोकथाम और प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम और वायु मित्र योजना का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश की हर्बल धरोहर को विश्वभर में पहचान दिलाने और लोगों के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है।

अभियान के माध्यम से अश्वगंधा की खेती, उपयोग और उसके लाभों के बारे में व्यापक जागरूकता की जाएगी। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के लाभों को देखते हुए सरकार द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति (ayurvedic system of medicine) को मुख्यधारा में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा 140 आयुर्वेदिक चिकित्सकों की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में तैनाती की गई है।

स्वास्थ्य संस्थानों को अग्रणी संस्थानों के रूप में लेकर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज आदिकाल से हो रहा है। कोरोना कॉल में इस पद्धति के माध्यम से कोरोना पीड़ित भी ठीक हुए है।

हर्बल गार्डनों को किया जाएगा सुदृढ़ Himachal News

यादविंद्र गोमा ने कहा कि प्रदेश के हर्बल गार्डनों को सुदृढ़ किया जाएगा ताकि वहां आयुर्वेदिक औषधियां तैयार की जाएं। इससे प्रदेश को आय भी होगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक साल के अंदर आयुष विभाग में क्रांतिकारी बदलाव होंगे ताकि प्रदेश केरल जैसे दूसरे राज्यों जहां आयुर्वेद में अच्छे काम हुए हैं, के मुकाबले में आ सके।

2 लाख अश्वगंधा के पौधे होंगे वितरित Himachal News

यादविंद्र गोमा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत आगामी मौसम में गर्म जलवायु क्षेत्रों के 10 जिलों में अश्वगंधा के स्वास्थ्य उपयोगों की जागरूकता हेतु जिला आयुष अधिकारी के माध्यम से 2 लाख अश्वगंधा के पौधे वितरित किए जाएंगे। उन्होंने इस मौके पर किसानों को अश्वगंधा के पौधे भी बांटे।

अश्वगंधा आयुर्वेदिक चिकित्सा का अमूल्य हिस्सा Himachal News

यादविंद्र गोमा ने कहा कि अश्वगंधा जिसे भारतीय जिनसेंग भी कहा जाता है, हमारे आयुर्वेदिक चिकित्सा का एक अमूल्य हिस्सा है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करता है बल्कि मानसिक तनाव और चिंता को भी कम करता है।

आज, जब आधुनिक जीवन शैली से उत्पन्न बीमारियां बढ़ रही हैं। अश्वगंधा जैसी औषधियां हमारे स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन बन सकती है।

Himachal News : राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान शुरू
Himachal News : राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान शुरू

26 आयुष केंद्रों के प्रभारियों को बांटे एनएबीएच प्रमाण-पत्र Himachal News

यादविंद्र गोमा ने 26 आयुष केंद्रों के प्रभारियों को एनएबीएच (राष्ट्रीय एक्रीडेशन बोर्ड आफ हॉस्पिटल) के प्रमाणीकरण के प्रमाण पत्र बांटे और कहा कि प्रदेश उत्कृष्ट आयुष स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने वाला पहला राज्य बना है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 127 आयुष केंद्रों को इस श्रेणी में शामिल किया गया है। शीघ्र ही अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को उत्कृष्टता की श्रेणी में शामिल किया जाएगा।

5 प्रकाशनों का किया अनावरण Himachal News

इस मौके पर आयुष मंत्री ने 5 प्रकाशनों का अनावरण किया। जिनमें क्षेत्रीय सुगमता केन्द्र आईयूसीएन में चिन्हित संकटग्रस्त पौधों की सूची, मनरेगा में पेड़ों की खेती किए जाने वाले पौधों की सूची, ओषध पादप बोर्ड द्वारा प्रस्तावित 140 पौधों की सूची, राज्य औषध पादप बोर्ड का राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान का प्रकाशन तथा आयुष विभाग के ओसटियोअर्थराइटिस की रोकथाम संबंधी प्रकाशन शामिल रहे।

यह रहे उपस्थित Himachal News

इस अवसर पर सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी जीवन ठाकुर, सचिव आयुष संदीप कदम, निदेशक आयुष डॉ. निपुण जिंदल, अतिरिक्त निदेशक आयुष अमित गुलेरिया, प्रधानाचार्य आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय पपरोला विजय चौधरी, एसडीएम जोगिन्द्र नगर मनीष चौधरी, ओएसडी आयुर्वेद विभाग सुमित पठानिया, प्रभारी आरआईआईएसएसम जोगिन्द्र नगर उज्ज्वल दीप शर्मा, आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय औषधि पादप बोर्ड के उत्तर क्षेत्रीय के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अरुण चंदन, उप निदेशक मंडी आयुष आनंदी शैली, डॉ. शैली बंसल नोडल अधिकारी स्टेट मेडिसिनल प्लांट बोर्ड, जिला आयुष अधिकारी अनिल कालीया सहित अन्य जिलों से आए चिकित्सक और अन्य अतिथि उपस्थित रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर ने मनाया 42वां स्थापना दिवस