Himachal News : मस्जिद कमेटी ने माना अवैध निर्माण

0
243
Himachal News : मस्जिद कमेटी ने माना अवैध निर्माण
Himachal News : मस्जिद कमेटी ने माना अवैध निर्माण
  • नगर निगम आयुक्त से अवैध निर्माण तोड़ने की मांगी इजाजत

Himachal News : शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण के मामले में हिंदू संगठनों के उग्र विरोध के बाद संजौली मस्जिद कमेटी ने घुटने टेक दिए हैं। मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने न केवल मस्जिद में अवैध निर्माण की बात स्वीकारी, बल्कि इस संबंध में नगर निगम शिमला के आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर अवैध निर्माण को जमींदोज करने की भी हामी भर दी।

मोहम्मद लतीफ के नेतृत्व में संजौली मस्जिद कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम शिमला के आयुक्त भूपेंद्र अत्री से भेंट की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि हिमाचल शांतिप्रिय राज्य है और यहां हमेशा से शांति और सद्भाव रहा है। हम सभी अमन और शांति चाहते हैं। हिमाचल में सदियों से सभी धर्मों और समुदायों के लोग शांति से एक-साथ रह रहे हैं और हम चाहते हैं कि यही शांति और भाईचारा हमेशा कायम रहे।

मस्जिद कमेटी ने नगर निगम आयुक्त से आग्रह किया है कि वह मस्जिद के उस हिस्से को सील कर दें जिसको अवैध निर्माण कहा जा रहा है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यह मामला अदालत के विचाराधीन है और वे अदालत के आदेश का सम्मान करेंगे।

अगर नगर निगम के आयुक्त इजाजत दें तो मस्जिद कमेटी विवादित हिस्से स्वयं हटाने को भी तैयार है। ज्ञापन में कहा गया है कि मस्जिद कमेटी चाहती है कि हिमाचल में सब लोग आपसी मेल-जोल और भाईचारे से रहे और ये प्यार मोहब्बत हमेशा बनी रहे। मस्जिद कमेटी का कहना है कि हिमाचल की संस्कृति आपसी मेलजोल और भाईचारे की है इसलिए प्रदेश में हमेशा शांति बनी रहनी चाहिए। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : 14 सितंबर को प्रदेशभर में 2 घंटे बंद का आह्वान