Himachal News : शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee, AICC) के प्रवक्ता एवं ठियोग (Theog) के विधायक (MLA) कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने कहा है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बढ़ती लोकप्रियता से केंद्र की मोदी सरकार हताशा में है। यही वजह है कि संसद में राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषणों के अंशों में भी कांट-छांट की जा रही है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस प्रकार से दलितों, पिछड़ों की आवाज बुलंद कर रहे हैं, उससे भाजपा का एकमात्र एजेंडा उनकी इस आवाज को दबाने का है। बुधवार को यहां प्रेस कान्फ्रेंस में कुलदीप राठौर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश से सांसद (MP) अनुराग ठाकुर (anurag thakur) की राहुल गांधी पर की गई अभद्र भाषा की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि केंद्र में मंत्री न बनाए जाने से अनुराग ठाकुर की हताशा साफ नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि वह अपने आकाओं को खुश करने के लिए राहुल गांधी को अपशब्द दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले स्मृति ईरानी (Smriti Irani) गांधी परिवार को अपशब्द बोलकर अपनी राजनीति चमकाती थी। अब यही काम अनुराग ठाकुर कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का अनुराग ठाकुर के समर्थन में किए गए ट्वीट से साफ है कि वह भी अनुराग की अमर्यादित भाषा का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी और इसके लिए कांग्रेस, भाजपा व अनुराग ठाकुर की कड़ी निंदा करती है।
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि अनुराग ठाकुर को नेता प्रतिपक्ष को गालियां देने की जगह प्रदेश हित की आवाज उठाते हुए अपने कर्तव्य का निर्वाहन करना चाहिए जिसके लिए लोगों ने उन्हें चुन कर भेजा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के नेता उस परिवार से है जिनका इस देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान व बलिदान है।
उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी ने देश में पदयात्रा कर एक इतिहास बनाया है। उन्होंने कहा कि अनुराग, राहुल गांधी को अपशब्द बोल कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं जो उनके लिए ठीक नहीं है। राठौर ने केंद्र की भाजपा नेतृत्व सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश में निजीकरण को बढ़ावा देकर सरकारी सम्पत्तियों को बेच रही है। उन्होंने कहा कि अपने कुछ पूंजीपतियों को लाभ दिया जा रहा है। देश में अमीरी व गरीबी के बीच खाई बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा देश में बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी से लोगों का ध्यान हटाने का असफल प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा बुरी तरह फ्लाप हुआ है और अब इसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की न तो जात-पात की राजनीति चलने वाली है और न ही धुव्रीकरण की। उन्होंने कहा कि देश अब सब जान चुका है और भगवान श्रीराम ने भी इन्हें ठुकरा दिया है। Himachal News
यह भी पढ़ें : Himachal News : भाजपा चला रही “एक पेड़ मां के नाम” पौधरोपण अभियान: डा. बिंदल