Himachal News : 6.5 एकड़ में बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क: हर्षवर्धन चौहान

0
69
Himachal News : 6.5 एकड़ में बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क: हर्षवर्धन चौहान
Himachal News : 6.5 एकड़ में बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क: हर्षवर्धन चौहान

Himachal News : शिमला। उद्योग मंत्री (Minister of Industry) हर्षवर्धन चौहान (Harshvardhan Chauhan) ने कहा है कि सोलन (solan) जिले के नालागढ़ (Nalagarh) में स्थापित होने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park) को यदि केंद्र सरकार की शर्तों पर विकसित करते तो हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) को किसी प्रकार का लाभ नहीं होना था इसलिए प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है कि वह इस मेडिकल डिवाइस पार्क को अपने स्तर पर बनाएगी।

उन्होंने कहा कि पार्क के लिए अधिग्रहित की गई 265 एकड़ जमीन में से 25 फीसदी, यानी 66.5 एकड़ पर यह पार्क बनेगा। इसके अलावा, शेष भूमि पर हरित उद्योगों को बाजार मूल्य पर भूमि दी जाएगी। चौहान ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार से प्राप्त 30 करोड़ की धनराशि शीघ्र लौटाई जाएगी।

उधर, चौहान ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि निजी अस्पतालों में हिम केयर योजना (Him Care Yojana) बंद किए जाने के मामले में विपक्षी भाजपा राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व जयराम सरकार ने ऐसे निजी अस्पतालों को हिम केयर योजना के लिए इंपेनलमेंट कर दिया था जिनमें मूलभूत सुविधाएं तक नहीं थी।

उन्होंने कहा कि हिम केयर योजना में जैसे ही सरकार को फर्जीवाड़ा होने की शिकायतें मिलीं, सरकार ने तुरंत कदम उठाते हुए आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने आयुष्मान योजना (ayushman yojana) को लेकर कहा कि ऐसा नहीं है कि इस योजना में हिमाचल सरकार का पैसा भी खर्च नहीं होता है।

आयुष्मान योजना में 85 करोड़ का बजट खर्च हुआ जिसमें से 45 करोड़ केंद्र और 40 करोड़ हिमाचल सरकार ने हिस्सा दिया है। हर्षवर्धन चौहान ने विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर कहा कि कांग्रेस सरकार भाजपा से घबराती नहीं है। 29 अगस्त से 9 सितंबर तक चलने वाले सत्र में आने वाले विषयों का सरकार की ओर से उत्तर दिया जाएगा। इस बार मानसून सत्र के दौरान 10 बैठकें प्रस्तावित हैं। Himachal News

कंगना का भड़काऊ बयान Himachal News

लोकसभा सांसद (Lok Sabha MP) कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर निशाना साधते हुए हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कंगना राजनीति में नई हैं और उन्हें प्रशासनिक और शासकीय प्रणाली का कुछ भी पता नहीं है। फिल्मी सेलेब्रिटी होने के कारण वह कुछ भी बयान देती हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से आपदा के तहत वही धनराशि मिलती है जिस पर प्रदेश का हक बनता है। उन्होंने कहा कि कंगना का आपदा राहत के लिए केंद्र सरकार से मदद दिलाने वाली बात करना बचकाना बयान है। केंद्र से मिलने वाले 1-1 पैसे का आडिट होता है। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : IAS Officer मनीष गर्ग और अमनदीप गर्ग को मिली नियुक्ति