Himachal News : शिमला। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने सदन में प्वाइंट आफ आर्डर के तहत मीडिया की स्वतंत्रता का मामला उठाया। उन्होंने भोजन अवकाश के बाद मामला उठाते हुए कहा कि मीडिया की स्वतंत्रता का हनन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मीडिया पर कार्रवाई करेंगे तो वह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर घोटाला हुआ है तो पत्रकार वही लिखेंगे जो उन्हें कहा गया है।

रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता पर रोक न लगे। उन्होंने सीएम से कहा कि वह भी कई बार प्रेस वार्ता करते हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि घोटाले पिछली सरकार में हुए हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर कार्रवाई की जगह कार्रवाई उन पर होनी चाहिए जो मीडिया में बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया के अधिकारों और उनकी स्वतंत्रता के हनन को विपक्ष स्वीकार नहीं करेगा।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अगर विपक्ष किसी को कुछ भी बोलता है तो क्या पत्रकार वही लिखेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया की भी जिम्मेदारी है कि वह पहले जांच करे उसके बाद लिखे। मीडिया को लिखने से पहले वेरीफाई करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पत्रकारों का सम्मान करते हैं, लेकिन पत्रकारिता के भी एथिक्स होते हैं और इसी आधार पर उन्हें लिखना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन घोटालों के बारे में रणधीर शर्मा कह रहे हैं, अगर वह शपथ पत्र देते हैं तो सरकार उस पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि किसी के कहने से कोई चोर या घोटाला नहीं हो जाता। इस पर, रणधीर शर्मा ने कहा कि अगर सीएम मानते हैं कि वह साफ और ईमानदार हैं तो जांच करवाएं। इसके लिए शपथ पत्र की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो घोटाले के आरोप लग रहे हैं, वह फैक्ट्स विभाग ने ही दिए हैं। कहीं घर से नहीं लाए हैं। आज से पहले कितनी जांच शपथ पत्र देने के बाद हुई है, सीएम बताएं।

चौथे स्तंभ पर भी लगते हैं हाउस के नियम: अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सदन पत्रकारों की स्वतंत्रता पर हस्तक्षेप नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की भी जिम्मेदारी है कि वह क्या लिख रहे, क्या नहीं। उन्होंने कहा कि कोई ऐसी खबर जिसका संबंध हो न और रिकॉर्ड पर न हो और सदन में चर्चा न हुई हो तो नियम उन पर भी लगेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया पर भी वही रूल्स लगते हैं। कोई भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। Himachal News

यह भी पढ़ें : Haryana News : सत्र देखने आए स्टूडेंट्स से विधानसभा अध्यक्ष ने किया संवाद