Himachal News : शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा पार्क एवं निर्माणाधीन युद्ध स्मारक को साफ किया

0
185
Himachal News : शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा पार्क एवं निर्माणाधीन युद्ध स्मारक को साफ किया
Himachal News : शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा पार्क एवं निर्माणाधीन युद्ध स्मारक को साफ किया

Himachal News : हमीरपुर। उपायुक्त (Deputy Commissioner) अमरजीत सिंह (amarjit singh) के विशेष आह्वान पर शनिवार सुबह जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और नगर परिषद के कर्मचारियों ने शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा पार्क (Shaheed Captain Mridul Sharma Park) एवं निर्माणाधीन युद्ध स्मारक (War memorial) के परिसर की सफाई की।

इस दौरान उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर, एसडीएम मनीष कुमार सोनी, सहायक आयुक्त पवन शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंकुश शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी जसपाल सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनोद गर्ग, जिला सैनिक कल्याण उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा, तहसीलदार सुभाष चंद, नायब तहसीलदार जगदीश चंद, नगर परिषद के एसडीओ, अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने स्वयं दराट, फावड़ा और झाड़ू उठाकर परिसर में उगी झाड़ियों एवं कूड़े-कचरे को हटाया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि युद्ध स्मारक के निर्माण के साथ-साथ इस पूरे परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे और इसे एक आकर्षक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

इसमें शहीदों के सम्मान एवं उनकी यादों को संजोने के साथ-साथ प्रतिदिन सुबह-शाम सैर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों और अन्य लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी, ताकि वे यहां अच्छा समय व्यतीत कर सकें। उपायुक्त ने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों तथा शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के भाई डॉ. मुकुल शर्मा से भी चर्चा की। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : बाबा बालकनाथ मंदिर में रोपवे परियोजना का 65 करोड़ से होगा निर्माण