हिमाचल प्रदेश

Himachal News पीरियड आधार पर गेस्ट टीचर रखना प्रदेश के लाखों शिक्षित युवाओं और बेरोजगारों के साथ धोखा : अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

नाहन: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला सिरमौर ईकाई के अध्यक्ष कपिल मोहन ठाकुर , जिला महामंत्री दीपक त्रिपाठी, ज़िला संगठन मंत्री श्यामलाल भटनागर, प्रान्त उपाध्यक्ष विजय कंवर, ऋषिपाल शर्मा, प्रान्त प्रतिनिधि मामराज चौधरी, प्रान्त सचिव सी एंड वी यशपाल शर्मा, रत्न लाल शर्मा, शिवानी शर्मा, ज़िला कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम शास्त्री, बलदेव सिंह, देवेंद्र शर्मा, ओंकार शर्मा, चमेल सिंह आदि पदाधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का मूलभूत ढांचा ही चरमरा गया है। जिस गुरु को हमारा समाज सर्वोच्च सम्मान देता है, क्या उसकी हैसियत शिक्षण व्यवस्था में एक गेस्ट की ही रह गई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में सरकार ने पहले ही एसएमसी , कंप्यूटर टीचर , वोकेशनल , आउटसोर्स और न जाने कितने ही वर्गों में अध्यापकों को विभाजित किया गया है।  जो अपने भविष्य की राह देख रहे हैं। कुछ अध्यापक तो पिछले 20 से 25 वर्षों से नियमितीकरण के लिए पॉलिसी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इस ओर सरकार के कोई प्रयास नजर नहीं आ रहे हैं। प्रशिक्षित बेरोजगारों का एक ऐसा बड़ा वर्ग रेगुलर नियुक्तियों पर निगाहें टिकाए बैठी है , लेकिन उनकी आवाज सरकार तक नहीं पहुंच पा रही है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर कभी भी इस तरह की नियुक्तियों के पक्षधर नहीं रहे हैं, लेकिन गेस्ट टीचर पॉलिसी पर निर्णय क्यों लिया गया यह सोचने वाला विषय है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला सिरमौर इकाई इसका पुरजोर विरोध करती है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला सिरमौर के जिला अध्यक्ष कपिल मोहन ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के दुर्गम और अति दुर्गम क्षेत्रों में पहले ही एसएमसी पर शिक्षकों की नियुक्तियां की गई हैं। जिनके लिए अभी तक सरकार द्वारा कोई ठोस पॉलिसी नहीं बन पाई है। जबकि इनमें बहुत सारे लोगों को 12 वर्षों से ज्यादा का लंबा समय हो गया है। और यह अध्यापक बहुत कम वेतन में दूरदराज के क्षेत्रों में जिन विद्यालयों में नियमित शिक्षक जाने से गुरेज करते हैं उन विद्यालयों में सेवाएं दे रहे हैं। जो गेस्ट टीचर पॉलिसी सरकार द्वारा लाई जा रही है उनका वेतन मान सरकार द्वारा  प्राइमरी स्कूलों में गेस्ट टीचर को 200 रुपए प्रति पीरियड, अप्पर प्राइमरी में 250 रुपए,  उच्च विद्यालय में 400 रुपए और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 550 रुपए प्रति पीरियड के हिसाब से दिया जाएगा। कपिल मोहन ठाकुर ने कहा कि उदाहरण के तौर पर अगर एक मिडल स्कूल के अध्यापक जो विज्ञान और गणित पढ़ाते हैं उनके 6 पीरियड बनते है। यानि एक दिन के 250 रुपये के हिसाब से 1500*25(दिन) 37500 जो एक रेगुलर अध्यापक जो कांटेक्ट पर लगता है उनके बराबर तनख्वाह होती हैं। तो फिर सरकार को नियमित भर्ती करवानी चाहिए। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला सिरमौर इकाई के अध्यक्ष कपिल मोहन ठाकुर ने सरकार से नियमित भर्ती करने की मांग करते हुए कहा कि इस प्रकार की भर्ती प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है। सरकार को पहले पिछली की गई सभी नियुक्तियों को चरणबद्ध तरीके से नियमित किया जाना चाहिए तथा नई नियुक्तियां  पारदर्शी पॉलिसी में सभी को सम्मान अवसर देने चाहिए। ताकि प्रदेश के सभी बेरोजगारों और शिक्षार्थियों को लाभ मिले। सरकार को गेस्ट टीचर पॉलिसी पर पुनर्विचार करना चाहिए।
Sohan

Recent Posts

Chandigarh News: सीडीपीओ द्वारा 31 नवजात बेटियां उपहार देकर सम्मानित

Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…

7 hours ago

Chandigarh News: शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा अभियान

Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…

7 hours ago

Chandigarh News: कार्यवाही में देरी अथवा लापरवाही की जिम्मेदारी नगर कौंसिल जीरकपुर की होगी: एडीसी (यूडी)

Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…

7 hours ago

Chandigarh News: नगर परिषद द्वारा 25 लाख की लागत से लगाई जा रही हैं इंटरलॉकिंग टाइल्स

Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…

7 hours ago

Chandigarh News: विधायक रंधावा ने विश्रांति एक्सटेंशन में ट्यूबवेल का किया उद्घाटन

Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…

8 hours ago

Chandigarh News: दयालु योजना के तहत मृत्यु या दिव्यांग होने पर दी जाती है आर्थिक सहायता : मोनिका गुप्ता

Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…

8 hours ago