Himachal News : जगत सिंह नेगी ने ठाकुर सैन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ का किया निरीक्षण

0
160
Himachal News : जगत सिंह नेगी ने ठाकुर सैन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ का किया निरीक्षण
Himachal News : जगत सिंह नेगी ने ठाकुर सैन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ का किया निरीक्षण

Himachal News : रिकांगपिओ। राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री (Minister of Revenue, Horticulture, Tribal Development and Public Grievance Redressal) जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) ने बुधवार को ठाकुर सैन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ (Thakur Sain Negi Government College, Reckong Peo) का औचक निरीक्षण (Surprise inspection) किया।

इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद कर महाविद्यालय की समस्याओं को सुना व जल्द उनके निपटारे का आश्वासन दिया। राजस्व मंत्री ने स्मार्ट क्लास रूम (Smart Class Room) का निरीक्षण किया तथा क्लास रूम को आधुनिक एवं बेहतर बनाने का आश्वासन दिया ताकि जनजातीय जिला किन्नौर (kinnaur) के छात्र-छात्राओं को घर द्वार पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो सके।

उन्होंने महाविद्यालय के शिक्षकों से विस्तृत चर्चा की और छात्राओं के लिए छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया। राजस्व मंत्री ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा का आधारभूत ढांचा मजबूत किया है तथा मुख्यमंत्री (Chief Minister) सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) दुर्गम क्षेत्रों में उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं जिससे निर्धन एवं शोषित वर्गों को लाभ मिल रहा है।

जगत सिंह नेगी ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ को आदर्श महाविद्यालय बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे है ताकि जिला के हर वर्ग के युवाओं-युवतियों को बेहतर उच्च शिक्षा उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य डा. उत्तम चंद, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश सैन, महाविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : विधानसभा अध्यक्ष को मांगों से करवाया अवगत