हिमाचल प्रदेश

Himachal News : मेलों का महत्व बनाए रखना हमारा दायित्व: रोहित ठाकुर

  • तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सायरोत्सव सम्पन्न

Himachal News : सोलन। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में मनाए जाने वाले मेलों, उत्सवों और त्यौहारों के माध्यम से हमारी समृद्ध संस्कृति और परम्पराएं भावी पीढ़ी तक पहुंचती हैं और हम सभी को मेलों के धार्मिक एवं सामाजिक महत्व को बनाए रखना चाहिए।

रोहित ठाकुर अर्की उपमंडल के ऐतिहासिक राज्य स्तरीय सायरोत्सव-2024 की अंतिम सांस्कृतिक संध्या के समापन समारोह को मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की देव संस्कृति पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखती है।

उन्होंने कहा कि हमारी देव संस्कृति हमारी आस्था और परंपरा का संगम है और यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि देव संस्कृति की परम्परा को सहेज कर रखा जाए। उन्होंने कहा कि समय के साथ मेलों एवं उत्सवों के आयोजन के स्वरूप में बदलाव हुआ है किंतु प्रदेश में परंपराओं और संस्कृति को अक्षुण्ण रखा जा रहा है।

सायरोत्सव अत्यंत प्राचीन

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सायरोत्सव अत्यंत प्राचीन है। यह संतोष का विषय है कि सायरोत्सव की भव्यता और विशिष्टता को बरकरार रखा गया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपनी संस्कृति और परंपराओं को याद रखें और युवा पीढ़ी को इनसे अवगत करवाएं।

उन्होंने कहा कि इतिहास की जानकारी और सीख बेहतर भविष्य का निर्माण करती है। रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित बनाने के लिए प्रदेश सरकार नवीन योजनाओं के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कठिन वित्तीय स्थिति के साथ भी संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को उनके घर-द्वार के समीप गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना राज्य सरकार का लक्ष्य है। यह प्रयास किया जा रहा है कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को श्रेष्ठतम बनाया जाए। विद्यालयों का युक्तिकरण इसी दिशा में एक प्रयास है ताकि छात्र-अध्यापक अनुपात बेहतर हो और उचित संसाधनों का समुचित दोहन हो सके।

लंबित परीक्षा परिणाम पर प्रक्रिया जारी

शिक्षा मंत्री ने कहा कि लगभग 7,000 पदों के लंबित परीक्षा परिणाम सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर निकाले जा रहे हैं तथा 6,200 से अधिक पद भरने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के बैच वाइज पद रिकार्ड संख्या में भरे गए हैं तथा अन्य पद भरने की प्रक्रिया भी जारी है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर राजकीय महाविद्यालय अर्की में हिन्दी तथा राजनीति विज्ञान विषय में MA की कक्षाएं आरंभ की जाएंगी। अर्की क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग विद्यालय के लिए औपचारिकताएं पूर्ण होते ही समुचित धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने सभी को सायरोत्सव की बधाई देते हुए आशा जताई कि यह उत्सव भविष्य में पुरातन और आधुनिक संस्कृति का संगम बनेगा। रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर राज्य स्तरीय सायरोत्सव की स्मारिका का विमोचन किया।

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित

उन्होंने बेबी शो तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया। मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन संपर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि सायरोत्सव ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ा है और यह प्रसन्नता का विषय है कि अर्की क्षेत्र में सायरोत्सव के माध्यम से प्राचीन संस्कृति, हस्तशिल्प एवं परम्पराओं का संवर्द्धन सुनिश्चित बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र का एक समान विकास उनका लक्ष्य है और इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी के सहयोग से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षा मंत्री से राजकीय महाविद्यालय अर्की में हिन्दी तथा राजनीति विज्ञान में एमए आरंभ करने का आग्रह किया।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं मंडी जिले के सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर, शिमला जिला के कुसुम्पटी के पूर्व विधायक सोहन लाल, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी की पत्नी मीनाक्षी अवस्थी, खंड कांग्रेस समिति अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, पार्षदगण, पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, कांग्रेस महासचिव राजेंद्र रावत, कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष CD बंसल, जिला कांग्रेस समिति के महासचिव प्यारे लाल, कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी, उपायुक्त सोलन एवं राज्य स्तरीय सायरोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, उपमंडल अधिकारी अर्की एवं मेला अधिकारी सायर मेला यादविंदर पाल, उप पुलिस अधीक्षक दाड़ला घाट संदीप शर्मा, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : उपयोगकर्ता अनुभव और डिजाइन प्रणाली पर जागरूकता कार्यशाला

Sachin

Recent Posts

Chandigarh News: डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण कैंप का किया आयोजन

Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…

8 hours ago

Chandigarh News: पंजाब के राज्यपाल ने प्रयागराज से ऐतिहासिक स्वामित्व योजना कार्यक्रम में लिया वर्चुअली भाग।

Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…

8 hours ago

Chandigarh News: रोड पर बारिश के पानी की निकासी के लिए लगाए गए ढक्कन भी टूटने लगे

Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…

8 hours ago

Chandigarh News: एसडी कॉलेज के जेंडर चैंपियंस क्लब ने जेंडर सेंसिटाइजेशन वर्कशॉप का किया आयोजन

Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…

8 hours ago

Chandigarh News: सड़क सुरक्षा फोर्स तथा फायर ब्रिगेड की समझदारी से टला बड़ा हादसा

Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…

8 hours ago

Chandigarh News: मार्बल मार्केट में लगी आग से चार दुकानें जली

Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…

9 hours ago