Himachal News : हमीरपुर, ऊना में IT and ED आईटी और ईडी की रेड

0
79
Himachal News : हमीरपुर, ऊना में IT and ED आईटी और ईडी की रेड
हमीरपुर, ऊना में IT and ED आईटी और ईडी की रेड

Himachal News : शिमला। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर शहर में शनिवार (29 जून) सुबह से इनकम टैक्स (IT) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की संयुक्त रेड (Raid) चल रही है।

ईडी और आईटी की रेड की जद में हमीरपुर नगर के बड़े ज्वैलरी (Jewellery) व्यापारी और 2 शराब ठेकेदार के परिवार के अलग-अलग प्रतिष्ठान व आवास आए हैं। बताया जाता है कि ये रेड हमीरपुर के अलावा ऊना और नादौन में भी पड़ी है।

ऊना में शराब कारोबारी तथा नादौन में हार्डवेयर कारोबारी के आवास व दुकान पर रेड डाली गई है और केंद्रीय जांच एजेंसियां सभी दस्तावेज खंगाल रही हैं। केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर में एक ज्वैलर की 3 दुकानों के अलावा, उनके आवास पर सुबह से रेड चल रही है। वहीं, हमीरपुर में शराब कारोबारी के पक्का भरो और बोहणी इलाके में बने आवास में रेड जारी है।

यह भी पढ़ें : भारत में दिखी Renault Austral SUV

इनके घर के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों का पहरा है। किसी को भी अंदर/बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। यह रेड शराब कारोबारी और उसके ही एक अन्य सहयोगी शराब कारोबारी के घर पर भी जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, संपत्ति से जुड़ी हुई जानकारी को लेकर ही यह रेड पड़ी है। यह मामला आयकर के भुगतान से जुड़ा लग रहा है। बताते हैं कि पीबी नंबर की करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां शनिवार सुबह सवा 5 बजे के बाद ही शहर में पहुंच गई थी और उसके बाद इन एजेंसियों की कार्रवाई शुरू हो गई थी।

इन रेड को लेकर कोई भी अधिकरी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों एक वीडियो भी लेन-देन के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा था। इसमें 5 करोड़ के लेन-देन की बात कही गई थी। उस मामले के साथ भी इस रेड को जोड़ा जा रहा है। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : e-KYC करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाई