Himachal News : पर्यटन परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश

0
152
Himachal News : पर्यटन परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश
Himachal News : पर्यटन परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश

Himachal News : शिमला। मुख्यमंत्री (chief minister) सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने बुधवार को यहां पर्यटन विभाग (Tourism Department) की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को लाभान्वित करने के लिए महत्वपूर्ण अधोसंरचना कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए। मुख्यमंत्री ने हेलीपोर्ट्स (Heliport) और होटलों (hotel) सहित पर्यटन की परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) द्वारा इन परियोजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी हेलीपोर्ट्स का निर्माण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा।

सुक्खू ने पर्यटन विभाग को जिला कांगड़ा के पालमपुर में कम से कम 5 हजार लोगों की क्षमता वाले सम्मेलन कक्ष निर्मित करने की संभावना तलाशने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बड़े आयोजनों के लिए सुदृढ़ अधोसंरचना की आवश्यकता रहती है। इस तरह के निर्माण कार्यां से राज्य में पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कांगड़ा हवाई अड्डे (Kangra Airport) के विस्तार कार्यों की भी समीक्षा की।

उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश में पर्यटन अधोसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करने में पर्यटन क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह क्षेत्र प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों परिवारों को आजीविका के अवसर उपलब्ध करवाता है।

बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यटन बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली, प्रधान सचिव देवेश कुमार, सचिव अभिषेक जैन, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, निदेशक पर्यटन मानसी सहाय ठाकुर, प्रमुख अभियंता एनके सिंह और पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : 9 माह में करुणामूलक आधार पर सभी आश्रितों को नौकरी देगी सरकार