Himachal News : मंडी। मंडी (Mandi) जिले में मिशन शक्ति (mission shakti) के अंतर्गत 100 दिनों के विशेष जागरूकता अभियान (Special awareness campaign) के तहत बीएड कालेज नेरचैक (B.Ed College Nerchowk) में एक दिवसीय जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी मंडी (District Program Officer Mandi) अजय कुमार बदरेल विशेष रूप से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने उपस्थित सभी बीएड प्रशिक्षुओं (B.Ed Trainees) एवं अन्य प्रतिभागियों को विभाग द्वारा चलाई जा रही केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के महत्व के बारे में जानकारी दी व प्रशिक्षुओं तथा प्रतिभागियों से विभाग की सभी योजनाओं को अन्य लोगों तक पहुंचाने का भी आग्रह किया ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी किसी भी योजना से वंचित न रह सके।
शिविर में जिला मिशन समन्वयक राज कुमार द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत आने वाली सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं, जिसमें वन स्टाप सेंटर महिला हेल्पलाइन (One Stop Centre Women Helpline), बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पालना, शक्ति सदन (स्वाधार गृह) के बारे जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिला मंडी में अप्रैल, 2023 से जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र (Women Empowerment Centre) की स्थापना की गई है जिसमें मिशन शक्ति के तहत आने वाली केंद्र प्रायोजित सभी योजनाओं के सुचारू रूप से कार्यान्वयन व उनकी समीक्षा एवं निगरानी इस केंद्र द्वारा की जा रही है।
सरस्वती भरद्वाज कानूनी सलाहकार वन स्टाप सेंटर मंडी द्वारा भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत महिलाओं से संबंधित सभी कानूनों जैसे घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 (Domestic Violence Act 2005), कार्यालय स्तर पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न से सुरक्षा अधिनियम 2013 (Protection of Women from Sexual Harassment at Office Level Act 2013), यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 (Protection of Children from Sexual Offences Act 2012) और बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम 2006 (Child Marriage Prohibition Act 2006) इत्यादि के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।
शिविर में वंदना शर्मा बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी, डा. दीप्ति प्रधानाचार्या विजय मेमोरियल बीएड कालेज, सुनील कुमार जेंडर स्पेशलिस्ट, सुमित कुमार ब्लाक समन्वयक एवं परियोजना सदर के तहत आने वाले समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। Himachal News
यह भी पढ़ें : Himachal News : शल्य चिकित्सकों ने दोनों जबड़ों की सफलतापूर्वक रिप्लेसमेंट की