Himachal News : आकर्षक और अनूठा होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह: अनुपम कश्यप

0
184
Himachal News : आकर्षक और अनूठा होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह: अनुपम कश्यप
Himachal News : आकर्षक और अनूठा होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह: अनुपम कश्यप

Himachal News : शिमला। उपायुक्त (Deputy Commissioner) शिमला (shimla) अनुपम कश्यप (Anupam Kashyap) ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह आकर्षक और अनूठा होगा और इसके लिए सभी अधिकारी अभी से तैयारी शुरू कर दें। अनुपम कश्यप उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

कश्यप ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह ऐतिहासिक रिज मैदान (Ridge Ground) पर 15 अगस्त, 2024 को प्रात: 11 बजे आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि आकर्षक मार्च पास्ट के साथ-साथ राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत तथा प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को दर्शाते सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे जिसमें स्कूल के छात्र और अन्य कलाकार प्रस्तुति देंगे।

उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान बेहतर गुणवत्ता वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सुनिश्चित की जाए। बैठक में बताया कि पुलिस, होमगार्ड, NCC, NSS के जवान आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत करेंगे, वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं स्किट भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके अतिरिक्त, होमगार्ड और हिमाचल प्रदेश पुलिस (Himachal Pradesh Police) बैंड भी परेड में शामिल होंगे। उपायुक्त ने कहा कि परेड इस समारोह की शान होती है इसलिए परेड बेहद आकर्षक होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को आयोजन स्थल पर पानी, बिजली, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर प्रमुख स्थानों व चौराहों पर देश भक्ति गीत प्रसारित करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के भी निर्देश दिए। सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों का स्वागत किया और बैठक का संचालन करते हुए क्रमवार मदों को प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन नेगी, उपमण्डल दंडाधिकारी शिमला शहरी भानू गुप्ता, उपमंडल दंडाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : लोकतांत्रिक व्यवस्था में विधायिका की भूमिका अहम: कुलदीप पठानिया