Himachal News : शिमला। निर्वाचन विभाग (Election Department) के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि प्रदेश के 3 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों (By-elections) में 2 पर इंडियन नेशनल कांग्रेस (Indian National Congress) व 1 सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी (Candidate) ने जीत दर्ज की।
देहरा विधानसभा क्षेत्र (Dehra assembly constituency) में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर (kamlesh thakur) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के होशियार सिंह (Hoshiyaar Singh) को 9,399 मतों से पराजित किया, जबकि हमीरपुर में भाजपा के आशीष शर्मा (Ashish Sharma) ने कांग्रेस के डा. पुष्पिंदर वर्मा (Dr. Pushpendra Verma) को 1,571 वोटों से पराजित किया।
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र (Nalagarh assembly constituency) कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा (Hardeep Singh Bawa) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के केएल ठाकुर (KL Thakur) को 8,990 मतों से पराजित किया।
विधानसभा क्षेत्र देहरा Himachal News
कांगड़ा (Kangra) जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस की कमलेश ठाकुर को 32737, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के होशियार सिंह को 23338 और निर्दलीय प्रत्याशी (Independent candidates) सुलेखा देवी (Sulekha Devi) को 171, अरुण अंकेश स्याल (Arun Ankesh Syal) को 67 तथा एडवोकेट संजय शर्मा (Advocate Sanjay Sharma) को 43 मत प्राप्त हुए, जबकि 150 ने नोटा (NOTA) को चुना।
विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर Himachal News
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के आशीष शर्मा को 27041, डॉ. पुष्पिंदर वर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस को 25470 तथा निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल शर्मा (Nand Lal Sharma) को 74 मत प्राप्त हुए, जबकि 198 ने नोटा को चुना।
विधानसभा क्षेत्र नालागढ़ Himachal News
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा को 34608, भाजपा के केएल ठाकुर को 25618, निर्दलीय प्रत्याशी हरप्रीत सिंह सैनी (Harpreet Singh Saini) को 13025, स्वाभिमान पार्टी के किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) को 492 तथा निर्दलीय प्रत्याशी विजय सिंह (Vijay Singh) को 353 मत प्राप्त हुए, जबकि 446 ने नोटा को चुना। Himachal News
यह भी पढ़ें : Himachal News : गौ तस्करी को लेकर देव समाज के प्रतिनिधियों का फूटा गुस्सा