Himachal News : 42 करोड़ की लागत से बनेगा आइस स्केटिंग रिंक शिमला

0
123
Himachal News : 42 करोड़ की लागत से बनेगा आइस स्केटिंग रिंक शिमला
Himachal News : 42 करोड़ की लागत से बनेगा आइस स्केटिंग रिंक शिमला

Himachal News : शिमला। राजधानी शिमला (shimla) में अत्याधुनिक तरीके से आइस स्केटिंग रिंक-कम-रोलर स्केटिंग रिंक (Roller skating rink) बनाया जाएगा। आइस स्केटिंग रिंक (ice skating rink) शिमला में सैलानी और स्थानीय लोग अब सिर्फ सर्दियों में 3 माह ही नहीं, बल्कि पूरे साल भर स्केटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।

यह जानकारी उपायुक्त अनुपम कश्यप ने शिमला आइस स्केटिंग क्लब (Ice Skating Club) के पदाधिकारियों के साथ यहां आयोजित विशेष बैठक के दौरान दी। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि यह आल वैदर रिंक अत्याधुनिक तकनीक से बनकर तैयार होगा और इसमें बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

उन्होंने क्लब के सदस्यों से आह्वान किया कि रिंक में आइस हॉकी के अलावा अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा देने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आइस स्केटिंग रिंक पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि क्लब के साथ आसपास पौधारोपण भी किया जाएगा।

एडीबी कर रही है वित्तीय सहायता Himachal News

एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) के माध्यम से 42 करोड़ की लागत से बनाने वाले प्रस्तावित रिंक और भवन निर्माण के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग ने टेंडर आंमत्रित कर दिए है।

8 अगस्त, 2024 टैंडर भरने की अंतिम तिथि है। इसके बाद टेंडर खोले जाएंगे और कार्य आरंभ होगा। कार्य को दो हिस्सों में बांटा गया है जिसमें एक सिविल कार्य दूसरा तकनीकी कार्य है।

यह सुविधाएं मिलेंगी नए रिंक में Himachal News

एडीबी की वित्तीय सहायता से बनाए जाने वाले स्केटिंग रिंक में हर मौसम में बर्फ जमाने के लिए रेफ्रिजरेशन प्लांट भी स्थापित किया जाएगा ताकि साल भर आईस स्केटिंग की सुविधा प्रतिभागियों और पर्यटकों को मिल सके।

इसमें चेंजिंग रूम, रिंक, रोलर रिंक, रेस्तरां, फायर अलार्मिंग सिस्टम, कांफ्रेंस हॉल, सर्विलांस सिस्टम सहित अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्केटिंग सुविधा मुहैया करवाए जाने की योजना प्रस्तावित है।

बच्चों और युवाओं का रहता है सबसे ज्यादा रूझान Himachal News

आइस स्केटिंग के लिए बच्चों और युवाओं का सबसे ज्यादा रुझान रहता है। शिमला में जनवरी माह में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियां पड़ती हैं और अभिभावक अपने बच्चों को यहां स्केटिंग करवाने के लिए लेकर आते हैं। इसके साथ ही युवा भी बड़ी संख्या में यहां स्केटिंग का रोमांच लेने के लिए पहुंचते है।

यहां आइस हॉकी का शौक रखने वाले खिलाड़ियों के लिए बेसिक ट्रेनिंग भी करवाई जाती है और विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। यह देश का पहला ओपन एयर स्केटिंग रिंक है, जहां प्राकृतिक तौर पर बर्फ जमाई जाती है।

इस नए रिंक से हिमाचल प्रदेश आईस हॉकी के खिलाड़ियों को साल भर अभ्यास करने की सुविधा मिल सकेगी जिससे खिलाड़ियों के खेल में काफी सुधार आएगा।

टेनिस कोर्ट से आइस स्केटिंग रिंक तक का सफर Himachal News

1920 में रिंक का निर्माण ब्रिटिश मूल के ब्लेसिंगटन ने किया था। यहां पहले टेनिस कोर्ट हुआ करता था लेकिन सर्दियों में बर्फ जमने के कारण इसमें स्केटिंग शुरू करवा दी गई। इस रिंक को बने हए 104 साल हो चुके है। तभी से सर्दियों की छुट्टी के दौरान बच्चे आइस स्केटिंग का मजा लेते हैं।

शिमला का यह रिंक एशिया के सबसे पुराने ओपन एयर रिंक में से एक है। साल 1965 में यूगोस्लाविया देश के राष्ट्रपति मार्शल टीटो यहां आए थे। उस दौरान जब रिंक में आइस हॉकी (ice hockey) की प्रतियोगिता हुई तो उन्होंने विजेताओं को मार्शल टीटो ट्रॉफी से सम्मानित किया था। इसके बाद से आज तक आइस हॉकी में इसी नाम से ट्रॉफी दी जाती है।

इस बैठक में आइस हॉकी क्लब शिमला के पदाधिकारी, क्लब के पूर्व सचिव भूपनेश बंगा, अध्यक्ष आइस हॉकी एसोसिएशन अभय डोगरा, क्लब के महासचिव मनप्रीत सिंह सेंधी, सदस्य रजत मल्होत्रा, रमनीत गोयल और पंकज प्रभाकर विशेष तौर पर मौजूद रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : आपदा के संदर्भ में जगत सिंह नेगी ने ली बैठक