Himachal News : राज्यपाल ने पुस्तक ‘पहाड़ पर इंद्रधनुष’ का विमोचन किया

0
183
Himachal News : राज्यपाल ने पुस्तक ‘पहाड़ पर इंद्रधनुष’ का विमोचन किया
Himachal News : राज्यपाल ने पुस्तक ‘पहाड़ पर इंद्रधनुष’ का विमोचन किया

Himachal News : शिमला। राज्यपाल (Governor) शिव प्रताप शुक्ल (Shiv Pratap Shukla) ने राजभवन (Raj Bhawan) में डा. पान सिंह (Dr. Pan Singh) द्वारा लिखित पुस्तक ‘पहाड़ पर इंद्रधनुष’ (Pahad Par Inderdhanush) का विमोचन किया। यह पुस्तक कविता संग्रह है। राज्यपाल ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवा कवि ने कविताओं के जरिए पहाड़ के परिदृश्य और भावनाओं को व्यक्त किया है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि डा. पान सिंह भविष्य में भी इस तरह के विषयों पर लेखन कार्य जारी रखेंगे। डा. पान सिंह वर्तमान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के हिंदी विभाग (Hindi Department) में कार्यरत हैं। वह मंडी (Mandi) जिले की जोगिंद्र नगर (Joginder Nagar) तहसील के गांव तुलाहा (Tulaha) के निवासी हैं। यह उनकी 8वीं पुस्तक है। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : RBI के क्षेत्रीय निदेशक की राज्यपाल से भेंट