Himachal News : अवैध कटान से सख्ती से निपटेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी सरकार: सीएम सुक्खू

0
220
Himachal News : अवैध कटान से सख्ती से निपटेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी सरकार: सीएम सुक्खू
Himachal News : अवैध कटान से सख्ती से निपटेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी सरकार: सीएम सुक्खू

Himachal News : शिमला। मुख्यमंत्री (chief minister) सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा है कि सरकार वनों के अवैध कटान से सख्ती से निपटेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सराज वन मंडल (बंजार) में सुराग शिल्ह जंगल में काटे गए हरे पेड़ों के अवैध कटान के मामले में आरोपी ठेकेदार पर 99 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया है।

उन्होंने कहा कि इस घटना में जो जांच हुई है, उसमें 16 पेड़ अवैध रूप से काटने की जानकारी सामने आई है। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में और तथ्य आएंगे तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। वे बुधवार को विधायक (MLA) सुरेंद्र शौरी (Surinder Shourie) द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सुराग शिल्ह जंगल में 836 सूखे पेड़ों को काटने की अनुमति दी है। इसमें से 358 पेड़ काटे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी द्वारा इस जंगल में हरे पेड़ों के कटान का मामला उठाए जाने के बाद की गई जांच में 16 हरे पेड़ काटे जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने विधायक सुरेंद्र शौरी के उस दावे को खारिज कर दिया कि ठेकेदार ने 400 से अधिक पेड़ अनधिकृत रूप से काट दिए हैं।

इस संबंध में बंजार पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले, विधायक सुरेंद्र शौरी ने नियम 62 के तहत सदन में सराज वन मंडल (बंजार) में सुराग शिल्ह जंगल में काटे गए हरे पेड़ों के अवैध कटान का मामला उठाते हुए कहा कि इस जंगल में अवैध रूप से वन कटान हुआ है और 400 से अधिक हरे पेड़ काटे गए हैं। उन्होंने सरकार पर ठेकेदार को बचाने का आरोप लगाया और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

उन्होंने कहा कि मामला उजागर होने पर पुलिस ने जल्दबाजी में वन विभाग ने 10 पेड़ों के काटने की FIR दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि सूखे पेड़ों के नाम पर हरे पेड़ों को काटा जा रहा है और सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : पर्यटन परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश