Himachal News : रंगोली बनाकर लैंगिक समानता का संदेश दिया

0
132
Himachal News : रंगोली बनाकर लैंगिक समानता का संदेश दिया
Himachal News : रंगोली बनाकर लैंगिक समानता का संदेश दिया

Himachal News : शैलेष भटनागर। धर्मशाला। जिला कांगड़ा (kangra) में मिशन शक्ति (mission shakti) के अंतर्गत 100 दिनों का विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को रैत ब्लाक की लदवाड़ा (Ladwada) पंचायत में डिस्ट्रिक्ट हब फार एम्पोवेर्नमेंट आफ वीमेन (District Hub for Empowerment of Women) कांगड़ा द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत जेंडर सेन्सिटिजेशन वीक (Gender Sensitization Week) पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया गया।

इसमें छात्राओं ने रंगोली बनाकर लैंगिक समानता (gender equality) का संदेश दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्तातिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार शर्मा (Ashok Kumar Sharma) ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए महिला सशक्तिकरण अत्यंत जरूरी है तथा वर्तमान में लैंगिक समानता को लेकर विद्यालय स्तर से लेकर ही जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा सशक्तिकरण को लेकर विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का उन्होंने विभाग के माध्यम से वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पालना, शक्ति सदन (स्वाधार गृह) के बारे जानकारी भी दी। इसके अलावा बाल विवाह प्रतिरोध अधिनियम 2006 इत्यादि के बारे जानकारी प्रदान की। शिविर में समाजसेविका सरिता सैणी, पर्यवेक्षक रवि कुमार सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : मंडी जिले में 10 अगस्त को आरेंज अलर्ट