Himachal News : हर परिवार 5 पौधे लगाने का प्रण ले: कुलदीप राठौर

0
76
Himachal News : हर परिवार 5 पौधे लगाने का प्रण ले: कुलदीप राठौर
Himachal News : हर परिवार 5 पौधे लगाने का प्रण ले: कुलदीप राठौर

Himachal News : शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के प्रवक्ता व ठियोग (Theog) के विधायक (MLA) कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) ने ठियोग में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने देवदार का पौधा लगाया।

उन्होंने कहा कि वन महोत्सव (Forest Festival) का आगाज हुआ है। पर्यावरण में बदलाव के नतीजे हम सभी देख रहे हैं। पिछले साल बरसात ने रिकार्ड तोड़ दिए और खूब तबाही मचाई। इस साल काफी कम बारिश हो रही है। इसका कारण ये है कि जंगल कट रहे हैं और नए जंगल लग नहीं रहे हैं।

राठौर ने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में पंचायत तक इस कार्यक्रम को ले जाएंगे। सभी को इस मुहिम में शामिल करेंगे। पंचायत के लोग और स्कूली बच्चों को भी इसमें शामिल किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियों को विरासत में सौंप सकें। उन्होंने कहा कि इस साल जंगल जले हैं, पर्यावरण को नुकसान हुआ है।

पर्यावरण सुरक्षित होगा तभी हमें स्वच्छ हवा और पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में पर्यावरण बचाने को लेकर आंदोलन चल रहा है। राठौर ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों वन लगाने की मुहिम में जोड़ना है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर DFO से भी विस्तृत चर्चा की गई है।

राठौर ने कहा कि इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि जो पौधे लगाएं, उनका संरक्षण भी हो। यह तभी होगा जब हम सभी इसकी जिम्मेदारी लेंगे। राठौर ने कहा कि हर परिवार कम से कम 5 पौधे लगाने का प्रण लें। वे जब NSUI के अध्यक्ष थे, तब से इस मुहिम में जुड़े हुए हैं। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : जयपाल चौधरी को दी सेवानिवृत्ति