Himachal News : ऊना। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र (Kutlahar assembly constituency) के अंदरौली में पर्यटन (Tourism) गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उपायुक्त ऊना (Deputy Commissioner, Una) जतिन लाल (Jatin Lal) ने 4 जुलाई को अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया।

इस दौरान पर्यटन की दृष्टि से विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संभावनाओं पर चर्चा की तथा इस दृष्टि से उठाए जाने वाले विभिन्न कदमों पर विचार विमर्श किया।

गत दिनों मुख्यमंत्री (Chief Minister) सुखविन्दर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान अंदरौली में जहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र का दौरा किया था तो वहीं जिला प्रशासन को विभिन्न संभावनाएं तलाशने को दिशा-निर्देश जारी किए थे।

मुख्यमंत्री के इन्हीं निर्देशों के तहत गुरुवार को उपायुक्त ऊना ने बंगाणा उपमंडल (Bangana Subdivision) के अधिकारियों के साथ अंदरौली पर्यटन स्थल (Andrauli Tourist Place) का दौरा किया तथा पर्यटन की दृष्टि से विभिन्न संभावनाओं पर व्यापक विचार विमर्श किया।

जिला प्रशासन ने अंदरौली में कुटलैहड़ पर्यटन विकास समिति (KTDS) के तहत पर्यटन विकास की विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास शुरू किए हैं।

इन प्रयासों से जहां ऊना जिला के अंदरौली में पर्यटन विकास को बल मिलेगा तो वहीं स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

इस मौके पर एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल सहित राजस्व, ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : भारी वर्षा की चेतावनी पर सतर्क रहें अधिकारी: एडीसी