Himachal News : शिमला। शिक्षा मंत्री (Minister of Education) रोहित ठाकुर (rohit thakur) ने मंगलवार को अपने जुब्बल (Jubbal) क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान अपनी गृह पंचायत धार में आयोजित शान-ए-धार वालीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की।

शिक्षा मंत्री ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों और प्रतियोगिता से जुड़े अन्य लोगों से मुलाकात की और खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दी।

वालीबाल खेलकूद प्रतियोगिता के विषय पर रोहित ठाकुर ने कहा कि धार गांव ने ऐतिहासिक तौर पर वालीबाल के बड़े-बड़े खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने देश और विदेश में इस क्षेत्र का ही नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का नाम रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि धार जमींदार इस क्षेत्र में सशक्त टीम हुआ करती थी, जिसमें कि उनके पिताजी स्वर्गीय जगदीश ठाकुर (jagdish thakur) भी एक सदस्य हुआ करते थे।

धार में होने वाली यह वालीबाल प्रतियोगिता काफी पहले से आयोजित की जा रही है, जिसका आयोजन इस वर्ष 7वीं बार किया गया है। रोहित ठाकुर ने यह भी बताया कि वालीबाल इस क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय खेल है और हर वर्ष इस क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहती हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जहाँ एक ओर खेल के माध्यम से मनोरंजन होता है, वहीं दूसरी ओर युवाओं में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भी विकास होता है, जो भविष्य में युवाओं को आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होती है।

सेब सीजन के मद्देनजर सड़कों को किया जा रहा पक्का Himachal News

शिक्षा मंत्री ने बताया कि आने वाले सेब सीजन के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है, जिसके लिए वार्षिक रखरखाव योजना (AMP) और अन्य प्रोजेक्ट के माध्यम से 150 किलोमीटर सड़कों को पक्का किया जा रहा है, जिससे कि सेब सीजन के दौरान बागवानों को अपनी उपज मंडी तक पहुंचाने में कोई असुविधा न हो और साल के बाकी समय में भी यातायात सुचारु रूप से चलता रहे।

सरकार ने लिया यूनिवर्सल कार्टन प्रणाली को लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय Himachal News

रोहित ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष से सेब को मंडियो में किलो के हिसाब से बेचा जाना है, जिसके लिए सरकार ने यूनिवर्सल कार्टन प्रणाली (Universal Carton System) को लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जोकि 100 प्रतिशत बागवानों के हित में लिया गया निर्णय सिद्ध होगा।

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि एमआईएस (MIS) के अंतर्गत बागवानों के उत्पादों की राशि का भुगतान करने के लिए सरकार द्वारा 153 करोड़ की राशि जारी की गई है, जिसके लिए रोहित ठाकुर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर उन्होंने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार (Congress Government) युद्ध स्तर पर विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को भी शीघ्र भरा जाएगा।

सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख की घोषणा Himachal News

रोहित ठाकुर ने धार गांव के सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख की राशि देने की भी घोषणा की। सामुदायिक भवन पर 40 लाख रुपये की राशि व्यय हो चुकी है। उन्होंने क्षेत्र की अन्य मांगों को भी चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

इस बीच स्थानीय नवयुवक मंडल धार (youth club dhar) द्वारा इस वर्ष 1500 देवदार के पौधों के वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी शुरूआत आज शिक्षा मंत्री के करकमलों द्वारा की गई। उन्होंने युवक मण्डल के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 50 हजार रुपये की राशि देने की भी घोषणा की।

शिक्षा मंत्री ने होटल का किया उद्घाटन Himachal News

इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने सरस्वती नगर (Saraswati Nagar) स्थित नीर एग्जोटिक होटल (Neer Exotic Hotel) का उद्घाटन भी किया। लोगों और मीडिया को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि हाटकोटी और जुब्बल क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है और पर्यटन की दृष्टि से आने वाले समय में इस तरह के निर्माण कार्य अवश्य पर्यटन को बढ़ावा देंगे। साथ ही उन्होंने होटल के मालिक लोकेश्वर रपटा को भविष्य में होटल के अच्छे संचालन के लिए शुभकामनायें भी दी।

यह भी रहे उपस्थित Himachal News

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, हिमफेड के चेयरमैन भीम सिंह झौटा, ग्राम पंचायत धार की प्रधान सुषमा सौटा, उप प्रधान मनोज चौहान, एसडीएम (कार्यकारी) जुब्बल गुरमीत नेगी, नवयुवक मण्डल धार के प्रधान निशु हौटा, चेयरमैन अमित झौटा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : बल्क ड्रग पार्क ऊना का कार्यकाल मार्च 2026 तक बढ़ाया