Himachal News : शिक्षा मंत्री ने खड़ापत्थर-जुब्बल में 11 करोड़ से अधिक राशि के किए उद्घाटन

0
223
Himachal News : शिक्षा मंत्री ने खड़ापत्थर-जुब्बल में 11 करोड़ से अधिक राशि के किए उद्घाटन
Himachal News : शिक्षा मंत्री ने खड़ापत्थर-जुब्बल में 11 करोड़ से अधिक राशि के किए उद्घाटन

Himachal News : शिमला। शिक्षा मंत्री (Minister of Education) रोहित ठाकुर (rohit thakur) ने 6 जुलाई को अपने विधानसभा क्षेत्र जुब्बल-कोटखाई के जुब्बल (Jubbal) प्रवास के दौरान 11 करोड़ से अधिक राशि की लागत से निर्मित विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन एवं लोकार्पण (Inauguration and launch of projects) किए।

उन्होंने खड़ापत्थर में 2 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से निर्मित पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया, जिससे ग्राम पंचायत धार, जय पीढ़ी माता, शीली, पराली, शील, बराल व कोट कायना की आंशिक पेयजल प्राप्त बस्तियां लाभान्वित होगी।

शिक्षा मंत्री ने 6 करोड़ 46 लाख की लागत से पक्के किये गए खड़ापत्थर गिरी गंगा मार्ग का निरीक्षण कर लोकार्पण किया। गिरी गंगा पहुँचकर रोहित ठाकुर ने मंदिर में पूजा अर्चना कर शीश नवाया। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है और आने वाले समय में पर्यटन की दृष्टि से इस स्थान को विकसित किया जायेगा।

इसी कड़ी में इस सड़क की मेटलिंग और टारिंग कार्य का पूर्ण होना एक महत्वपूर्ण और प्रभावी कदम सिद्ध होगा। इसके पश्चात, रोहित ठाकुर ने लगभग 1 करोड़ 24 लाख की लागत से भगोली नाला स्थित निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया, जिससे ग्राम पंचायत शीली और पराली की छूटी बस्तियों के नागरिक लाभान्वित होंगे।

Himachal News : शिक्षा मंत्री ने खड़ापत्थर-जुब्बल में 11 करोड़ से अधिक राशि के किए उद्घाटन
Himachal News : शिक्षा मंत्री ने खड़ापत्थर-जुब्बल में 11 करोड़ से अधिक राशि के किए उद्घाटन

शिक्षा मंत्री ने लगभग 70 लाख की लागत से जुब्बल स्थित नवनिर्मित उद्यान विभाग के कार्यालय एवं आवासीय भवन का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण से क्षेत्र के किसानों और बागवानों को आवश्यक रूप से लाभ प्राप्त होगा। बागवानी क्षेत्र में प्रदेश को एक नई पहचान पूरे देश में मिली है, जिसमें इस विधानसभा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को भी सुना और चरणबद्ध तरीके से उनका निदान करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, जुब्बल-कोटखाई कांग्रेस के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथता, कांग्रेस पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए जारी की पुरस्कार राशि