Himachal News : विकास कार्य न्यूनतम समय अवधि में पूरे हों : कुलदीप सिंह पठानिया

0
73
Himachal News : विकास कार्य न्यूनतम समय अवधि में पूरे हों : कुलदीप सिंह पठानिया
विकास कार्य न्यूनतम समय अवधि में पूरे हों : कुलदीप सिंह पठानिया

Himachal News : चम्बा। कार्यों में उच्च गुणवत्ता व उसे न्यूनतम समय अवधि में पूरा करने सहित अनेक महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया (Kuldeep Singh Pathania) ने कहा है कि पंचायत राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों में सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्हें न्यूनतम समय अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि सही समय पर क्षेत्र वासियों को इन का लाभ प्राप्त हो सके।

कुलदीप सिंह पठानिया 2 जुलाई को खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर चुवाड़ी (Block Development Officer Office Premises Chuwadi) के सभागार में क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के प्रधानों, उपप्रधानों व पंचायत सचिवों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा के उपरांत उपस्थित जन प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पंचायत जन प्रतिनिधि मनरेगा से संबंधित विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें तथा विकास कार्यों को पूरा करते हुए स्थानीय मनरेगा मजदूरों को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है तथा जनप्रतिनिधि जन अपेक्षाओं व आवश्यकताओं के अनुरूप इमानदारी के साथ कार्य करें।

इसके अतिरिक्त ऐसे कार्य जो लंबे समय से लंबित हैं तथा अभी भी आरंभ नहीं किए जा सकते हैं उनके लिए आवंटित धनराशि को अन्यत्र खर्च किया जाए।

उन्होंने बताया कि विकास खंड भटियात की ग्राम पंचायत हटली, थुलेल, गोला, बलाना, ककरोटी, काथला, धुलारा, मोतला, रजै, गरनोटा, छलाडा, सिंहुता, कामला, खरगट, टिक्करी, जोलना, मोरठू, सुरपडा, समोट तथा टुंडी सहित 20 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत 16 करोड़ 84 लाख 96 हजार 220 रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जबकि प्लानिंग हैड में क्षेत्र की 13 ग्राम पंचायतों में 1 करोड़ 87 लाख 97 हजार 800 रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

उन्होने बताया कि मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत बलाना में 27 विकास कार्यों के लिए 76,59722 रुपए, ग्राम पंचायत छलाडा में 55 विकास कार्यों के लिए 1,38,76152 रुपए, ग्राम पंचायत धुलारा में 39 विकास कार्यों के लिए 1,54,57,115 रुपए, ग्राम पंचायत गोला में 46 विकास कार्यों के लिए 72,76,392 रुपए, ग्राम पंचायत गरनोटा में 38 विकास कार्यों के लिए 1,0238,747 रुपए, ग्राम पंचायत हटली में 28 विकास कार्यों के लिए 64,77,986 रुपए, ग्राम पंचायत जोलना में 31 विकास कार्यों के लिए 57,95,592 रुपए, ग्राम पंचायत खरगट में 51 विकास कार्यों के लिए 88,50,174 रुपए, ग्राम पंचायत कामला में 36 विकास कार्यों के लिए 87,08,615 रुपए, ग्राम पंचायत ककरोटी में 41 विकास कार्यों के लिए 78,87,891 रुपए, ग्राम पंचायत काथला में 17 विकास कार्यों के लिए 31,41,893 रुपए, ग्राम पंचायत मोरठू में 10 विकास कार्यों के लिए विकास कार्यों के लिए 31,31,779 रुपए, ग्राम पंचायत मोतला में 34 विकास कार्यों के लिए 89,11,004 रुपए, ग्राम पंचायत रजै में 41 विकास कार्यों के लिए 93,72,373 रुपए, ग्राम पंचायत समोट में 36 विकास कार्यों के लिए 1,17,82,905 रुपए, ग्राम पंचायत सिंहुता में 49 विकास कार्यों के लिए 1,22,31,179 रुपए, ग्राम पंचायत सुरपडा में 25 विकास कार्यों के लिए 67,08,610 रुपए, ग्राम पंचायत थुलेल में 20 विकास कार्योंके लिए 41,81,554 रुपए, ग्राम पंचायत टिकरी में 38 विकास कार्यों के लिए 94,91,075 रुपए तथा ग्राम पंचायत टुंडी में 20 विकास कार्यों के लिए 73,16३,422 रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्लानिंग हैड के तहत ग्राम पंचायत छलाडा में 11, ग्राम पंचायत धुलारा में 6, ग्राम पंचायत गोला में 4, ग्राम पंचायत गरनोटा में 3, ग्राम पंचायत हटली में 4, ग्राम पंचायत जोलना में 2, ग्राम पंचायत ककरोटी 6, ग्राम पंचायत मोतला में 7, ग्राम पंचायत समोट में 8, ग्राम पंचायत सिंहुता में 11, ग्राम पंचायत थुलेल में 1, ग्राम पंचायत टिकरी में 3 तथा ग्राम पंचायत टुंडी में 5 विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि प्लानिंग हैड में विकासखंड की 13 ग्राम पंचायत में क्षेत्रीय विकास निधि योजना के तहत 82 लाख 79 हजार रुपए, प्राकृतिक आपदा राहत के तहत 48 लाख 46 हजार 800 रुपए, उप विकास योजना के तहत 42 लाख 51 हजार रुपए, विकास में जन सहयोग के तहत 30 लाख रुपए तथा पिछड़ा क्षेत्र अप योजना के तहत 3 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मुनीष कुमार, तहसीलदार सुमन धीमान, राकेश ठाकुर अधीशासी अभियंता जल शक्ति विभाग के विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान व उपप्रधान व पंचायत सचिव तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Himachal News : परियोजना से प्रभावित परिवारों को पुनर्वास में दें प्राथमिकता : विक्रमादित्य सिंह