Himachal News : हमीरपुर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी संबंधित विभागों, पंचायतीराज संस्थाओं और सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे जिला हमीरपुर (Hamirpur) में नशामुक्त भारत अभियान 2.0 (Drug-Free India Campaign 2.0) के तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें तथा नशे की समस्या के उन्मूलन (Elimination of Drug Addiction Problem) के लिए हरसंभव योगदान दें।

नशामुक्त भारत अभियान 2.0 के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने यह अपील की। उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला हमीरपुर में कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिनके लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है।

यह भी पढ़ें : Himachal News : बाल रक्षा भारत ने जिला प्रशासन को सौंपा ड्रोन

बैठक में इस कार्य योजना को अंतिम रूप दे दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिला हमीरपुर को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस के साथ-साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (Department of Social Justice and Empowerment), स्वास्थ्य विभाग (health Department), शिक्षा विभाग (education Department), युवा सेवाएं एवं खेल विभाग (Department of Youth Services and Sports), नेहरू युवा केंद्र (Nehru Youth Centre), पंचायतीराज विभाग (Panchayati Raj Department), सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (Department of Information and Public Relations), अन्य संबंधित विभागों, पंचायतीराज संस्थाओं (Panchayati Raj Institutions) और सामाजिक संगठनों (Social organizations) की भागीदारी भी बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए नशामुक्त भारत अभियान 2.0 की कार्य योजना में इन सभी विभागों एवं संस्थाओं से संबंधित गतिविधियों को शामिल किया जा रहा है।

अमरजीत सिंह ने कहा कि किन्हीं कारणों से नशे की चपेट में आए युवाओं के उपचार, पुनर्वास और उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ऐसे युवाओं को कौशल विकास निगम के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Himachal News : समावेशी चुनाव सुनिश्चित करने को अनेक कदम उठाए: मनीष गर्ग

बैठक में अभियान से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर एसपी भगत सिंह, जिला कल्याण अधिकारी गीता मरवाहा, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के अधिकारियों तथा गुंजन संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : डॉ. रीता सिंह ने गवर्नर से भेंट की