Himachal News : शिमला। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यहां जानकारी दी कि विभागीय परीक्षा बोर्ड, फेयरलांज, शिमला (Departmental Examination Board, Fairlawn, Shimla) द्वारा 1 जुलाई, 2024 से 10 जुलाई, 2024 तक आयोजित विभागीय परीक्षा (Departmental Exam) का परिणाम (result) घोषित कर दिया गया है।

इसे पीएमआईएस लॉगइन आईडी (PMIS Login ID) और पासवर्ड (Password) का उपयोग करके मानव सम्पदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) पर लॉगइन करके डाउनलोड (download) किया जा सकता है। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : धर्मशाला में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ