Himachal News : शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) के नेतृत्व में हाटी समुदाय (Hati Community) के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री (Union Home and Cooperation Minister) अमित शाह (Amit Shah) से लोकसभा कार्यालय में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (scheduled tribe) का दर्जा दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताकर अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की।
प्रतिनिधिमंडल ने हाटी समुदाय को संविधान संशोधन से अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा कानून को लागू न किए जाने के बारे में भी गृहमंत्री को अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कानून बने एक साल से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण अभी तक किसी को भी कोई लाभ नहीं मिला है। इस कानून को लागू करने में सुक्खू सरकार द्वारा हर कदम पर रोड़े अटकाए गए हैं।
कांग्रेस नीत सुक्खू सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही हाटी समुदाय के हितों की रक्षा के लिए बने कानून में हर तरह से व्यवधान डाला गया है जिसके कारण हाटी समुदाय को संसद द्वारा पारित किए गए कानून का कोई लाभ नहीं मिल पाया है। प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री से जल्दी से जल्दी हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति दर्जा देने वाले कानून को लागू करवाने का निवेदन भी किया। प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ सिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर, प्रोफेसर अमीचंद, कुंदन सिंह, रन सिंह और अतर सिंह नेगी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : Himachal News : बल्क ड्रग पार्क में भ्रष्टाचार के रास्ते तलाश रही कांग्रेस सरकार: जयराम ठाकुर