Himachal News : सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर ने मनाया 42वां स्थापना दिवस

0
113
Himachal News : सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर ने मनाया 42वां स्थापना दिवस
सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर ने मनाया 42वां स्थापना दिवस

Himachal News : पालमपुर। सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर (CSIR-Institute of Himalayan Bioresource Technology, Palampur) ने 2 जुलाई को अपना 42वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्या अतिथि डॉ. (श्रीमती) एन. कलैसेल्वी, माननीय महानिदेशक, सीएसआईआर एवं सचिव डीएसआईआर, भारत सरकार ने संस्थान के कार्य की सराहना और स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी।

अपने संबोधन में उन्होने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से देश को बहुत अधिक उम्मीद है। अत: हमारा दायित्व है कि राष्ट्र एवं विश्व की अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में प्रयासरत रहें। हिमालय में अपार संभावनाएं है एवं संस्थान को जैव संपदा से जैवार्थिकी की ओर सदा अग्रसर रहना चाहिए।

समारोह की विशिष्ट अतिथि महामहिम अनीसा के. बेगा उच्चायुक्त, संयुक्त गणराज्य तंजानिया उच्चायोग, भारत, नई दिल्ली ने अपने संबोधन में सीएसआईआर-आईएचबीटी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संस्थान की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा जैवसंपदा जीवन का आधार हैं और दोनों देश मिलकर इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।

प्रो. रेखा सिंघल, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, खाद्य इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी विभाग, रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान (ICT), मुंबई ने सतत खाद्य उत्पादन एवं प्रसंस्करण-वर्तमान समय की अत्यावश्यकता विषय पर स्थापना दिवस व्याख्यान दिया तथा 17 सत्त विकास लक्ष्यों की ओर ध्यान आकर्षित किया।

इससे पूर्व, सीएसआईआर-आईएचबीटी के निदेशक डा. सुदेश कुमार यादव ने संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए जैव आर्थिकी को बढ़ावा देने में संस्थान का सामर्थ्य तथा नए अवसरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि अरोमा मिशन के तीसरे चरण के अंतर्गत सीएसआईआर-आईएचबीटी (CSIR-IHBT) ने 11 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में सगंध फसलों की खेती के अंतर्गत क्षेत्र को बढ़ाया है।

सीएसआईआर-फ्लोरीकल्चर मिशन के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और लद्दाख के लगभग एक हजार किसानों (Farmer) को गुणवत्तायुक्तप रोपण सामग्री वितरित की गई है। इस अवसर पर संस्थान के वार्षिक प्रतिवेदन 2023-24 तथा सीएसआईआर-आईएचबीटी सक्सैस स्टोरिज का भी विमोचन किया।

यह भी पढ़ें : Himachal News : नशामुक्त अभियान में योगदान दें विभाग और संस्थाएं: डीसी

इसके साथ ही फ्लोरिकल्चर एवं हाइपेरिकम (Floriculture and Hypericum) पर 2 ब्रोशर (Brochures) भी विमोचित किए गए। समारोह के दौरान संस्थान ने एम्पावरिंग फार्मर्स फाउंडेशन तंजानिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। साथ ही, दो प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौते, जनानी नुट्रसनल्स प्राइवेट लिमिटेड, तमिलनाडू एवं मनी एंड कंपनी, अंब, भी किए गए।

किसानों को सगंध पादप के बीज भी वितरित किए गए। स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था में टाईप-4 के नवनिर्मित आवासों, होस्टल परिसर में व्यायामशाला, स्वायत हरित गृह का उद्घाटन तथा बनूरी फार्म की चारदीवारी निर्माण का शिलान्यास भी किया।

उद्यमियों, स्टार्ट-अप के साथ विचार-विमर्श एवं एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर सीएसआईआर जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पालमपुर, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के 50 छात्रों व 03 अध्यापकों नें भाग लिया।

कृषि विश्वविद्यालय (Agricultural Universities) के 50 छात्रों तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय, बनारस (Kashi Hindu University, Banaras) के 30 छात्रों ने संस्थान की शोध एवं विकास (Research and Development) गतिविधियों का अवलोकन किया। समारोह में संस्थान के कर्मचारी, छात्र, पूर्व कमचार्री, उद्यमी एवं उत्पादक, नगर के गणमान्य व्यक्ति तथा मीडिया के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : Himachal News : निर्दलीय पूर्व विधायक लालची व अहंकारी व्यक्ति : मुख्यमंत्री