Himachal News : शैलेष भटनागर। धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र, खनियारा (Himachal Pradesh University Regional Studies Centre, Khaniyara) में शिक्षा सत्र 2024-25 में विभिन्न संकायों में रिक्त सब्सिडाइज (Subsidies) तथा नॉन सब्सिडाइज (Non Subsidies) सीटों को भरने के लिए 12 अगस्त को क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र (Centre for Regional Studies) में काउंसलिंग (Counselling) रखी गई है।

यह जानकारी क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक प्रो. डीपी वर्मा (Pro. DP Verma) ने दी और बताया कि हिमाचल विश्वविद्यालय द्वारा एमए संस्कृत (MA Sanskrit), हिन्दी (Hindi), अंग्रेजी (English), इतिहास (History), अर्थशास्त्र (Economics), एम.कॉम (M.Com), एमएससी गणित (M.Sc Mathematics), MCA तथा एमएससी ज्यूलॉजी (M.Sc Zoology) में रिक्त सब्सिडाइज तथा नॉन सब्सिडाइज सीटों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 12 अगस्त को 10 बजे आवेदन फार्म तथा 200 रुपए के IPO तथा डिमांड ड्राफ्ट (demand draft) सहित काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

मेरिट (merit) के आधार पर ही सीटें भरी जाएंगी। इसके अतिरिक्त, जिन अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय में पहले आवेदन नहीं किया है, सामान्य वर्ग (general class) के 700 रुपए का ड्राफ्ट तथा एससी/एसटी (SC/ST) वर्ग के अभ्यर्थी 350 का ड्राफ्ट संलग्न करना होगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी आवेदनकर्ताओं को आवेदन पत्र के साथ स्नातक विषय की प्रति CGPA सहित लगाना अनिवार्य होगी, अन्यथा फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इसके साथ डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे। इसके अतिरिक्त, एमएससी ज्यूलॉजी, PGDCA में भी प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तथा क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र की बेवसाइट (website) से प्रवेश फार्म डाउनलोड कर सकते हैं तथा निर्धारित तिथि के अनुसार कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : ज्वालामुखी के सलिहार में 75वें वन महोत्सव का आगाज