Himachal News : शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लगभग 280 करोड़ के निर्माण कार्य जारी: विक्रमादित्य सिंह

0
117
Himachal News : शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लगभग 280 करोड़ के निर्माण कार्य जारी: विक्रमादित्य सिंह
Himachal News : शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लगभग 280 करोड़ के निर्माण कार्य जारी: विक्रमादित्य सिंह

Himachal News : शिमला। प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री (Minister of Public Works and Urban Development) विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) की अध्यक्षता में बुधवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र (Shimla Rural Assembly Constituency) अंतर्गत टुटू ब्लाक (Tutu Block) की सभी 34 पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति सदस्यों तथा जिला परिषद सदस्यों के साथ पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों विशेषकर लंबित कार्यों से संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेशभर की सभी पंचायतों के सुदृढ़ीकरण एवं पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दे रही है ताकि महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ पंचायत क्षेत्र का समान विकास संभव हो सके।

उन्होंने कहा कि अभी तक मनरेगा (MANREGA) के अतिरिक्त अन्य मद्दों में टुटू ब्लाक की पंचायतों की लगभग 5 करोड़ 80 लाख की राशि खंड विकास कार्यालय में लंबित पड़ी है जिसे निर्धारित समय अवधि के भीतर खर्च किया जाना आवश्यक है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ पंचायतें बहुत अच्छा कार्य कर रही है लेकिन कुछ पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में स्वीकृत राशि खर्च करने में उदासीनता दिखा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह पंचायत की जिम्मेवारी है कि सरकार द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए स्वीकृत की गई राशि निर्धारित समय अवधि के भीतर खर्च की जाए ताकि लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलना संभव हो सके।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सोहन लाल, अध्यक्षा, पंचायत समिति टुटू सरोज शर्मा, उपाध्यक्ष BDC रामलाल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य चुनीलाल गर्ग, BDC सदस्य निधी ठाकुर, पंचायत निरीक्षक प्रेमलाल, सभी पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी, आसपास की पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

टुटू ब्लाक की सभी पंचायत के लिए स्वीकृत 798 कार्य में से 448 कार्य पूर्ण Himachal News

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान तक टुटू ब्लाक की सभी पंचायत के लिए सरकार द्वारा 798 कार्य स्वीकृत किए गए है जिसमें से 448 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, जबकि 231 कार्यों के निर्माण कार्य जारी है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत वर्ष 2023-24 में 8 करोड़ 37 लाख की राशि विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत की गई थी जो की पूर्ण रूप से खर्च की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 में 5 करोड़ 92 लाख की राशि मनरेगा के तहत स्वीकृत की गई है जिसमें से 5 करोड़ 66 लाख की राशि अब तक खर्च की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का विकास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) एवं पूर्व विधायक सोहन लाल (Sohan Lal) की देन है जिनके प्रयासों से इस क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चित हुआ है।

वर्तमान में भी शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लगभग 280 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण कार्य जारी है जिसमें से 170 करोड़ की राशि सड़कों के अपग्रेडेशन, पुलों के निर्माण व सड़क पक्का करने पर खर्च की जा रही है।

शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में होगा रोजगार मेले का आयोजन Himachal News

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा अपनी गारंटी को पूर्ण करते हुए बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए लगातार रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न निजी कंपनियों के माध्यम से एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा ताकि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरियों का अवसर प्रदान किया जा सके।

उन्होंने कहा कि बनुटी में शीघ्र ही एक निशुल्क मेडिकल सुपर स्पेशलिटी शिविर लगाया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग विशेषकर वृद्धजन अपना मेडिकल चेकअप करवा सके। चर्चा के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई बस रूट की मांग को देखते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस संबंध में वह उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से बातचीत कर जो भी संभव होगा वह किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विकास खंड कार्यालय टुटू में स्टाफ, विशेष कर कनिष्ठ अभियंता, तकनीकी सहायक और मनरेगा सहायक के रिक्त पदों को भरने का शीघ्र प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिल-जुलकर सभी पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

इससे पूर्व पंचायत परिषद के प्रधान एवं स्थानीय ग्राम पंचायत डुढालटी के प्रधान देवेंद्र ठाकुर ने पंचायत की ओर से मुख्यातिथि का स्वागत किया और पंचायत विकास में आ रही कुछ समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं। खंड विकास अधिकारी (कार्यकारी) टुटू रजनीश कौंडल ने समीक्षा बैठक का संचालन किया और विभिन्न लंबित विकास कार्यों के निर्माण में आ रही दिक्कतों के मद्द चर्चा के लिए प्रस्तुत किए। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : राज्यपाल ने कैथलीघाट में शुंगल सुरंग का दौरा किया